होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / दैनिक अमर भारती देहरादून से जल्द होगा लॉन्च, भोपाल से भी होगा प्रकाशित
दैनिक अमर भारती देहरादून से जल्द होगा लॉन्च, भोपाल से भी होगा प्रकाशित
अमर भारती प्रकाशन समूह जल्द ही अपना देहरादून एडिशन लॉन्च करेगा। समूह ने हाल में ही अपना लखनऊ एडिशन लॉन्च किया था। समाचार4मीडिया.कॉम से बात करते हुये दैनिक अमर भारती के न्यूज एडिटर देव नाथ ने बताया कि लखनऊ में अखबार की सफलता को देखते हुये समूह देहरादून संस्करण की शुरुआत जल्द ही की जायेगी। यह उतराखंड का पहला एडिशन होगा। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ मे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
अमर भारती प्रकाशन समूह जल्द ही अपना देहरादून एडिशन लॉन्च करेगा। समूह ने हाल में ही अपना लखनऊ एडिशन लॉन्च किया था। समाचार4मीडिया.कॉम से बात करते हुये दैनिक अमर भारती के न्यूज एडिटर देव नाथ ने बताया कि लखनऊ में अखबार की सफलता को देखते हुये समूह देहरादून संस्करण की शुरुआत जल्द ही की जायेगी। यह उतराखंड का पहला एडिशन होगा। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में आदि का काम पूरा हो चुका है। देहरादून में कार्यरत ब्यूरो प्रमुख रचना गर्ग इस संस्करण को लॉन्च कराने में अहम् भूमिका निभायेंगी। देवनाथ ने यह भी बताया कि देहरादून के साथ ही समूह की योजना भोपाल से भी अखबार लाने की है। अखबार में स्थानीय खबरों सहित देश-दुनिया की ताजातरीन खबरें होगी। इस बावत अखबार के मुख्य समाचार संपादक देवनाथ का कहना था कि हम सिर्फ़ और सिर्फ़ लोकतंत्र के सजग प्रहरी बन कर पत्रकारिता करते हैं और वैसे ही विचारों को प्रोत्साहित करने की भरपूर चेष्ठा भी करते है। दो रुपये मूल्य का यह दैनिक अखबार 12पेज का है। जिसमें दो पेज कलर और बाकी ब्लैक एंड व्हाइट हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स