होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / "सारेगामापा 2012" के लिये जी टीवी की डिजिटल मुहिम
"सारेगामापा 2012" के लिये जी टीवी की डिजिटल मुहिम
जी टीवी ने सारेगामा 2012 संस्करण के लिये बड़े पैमाने पर डिजिटल कैम्पेन लॉच किया है। म्यूजिक रियलिटी शो का प्रीमियर दो साल बाद 29 सितम्बर को एक बार फिर लॉच होगा। दर्शकों तक पहुंचने के लिये जीटीवी इस बार डिजिटल प्लेटफार्म्स को प्रचार के लिये विशेष रूप से इस्तेमाल कर रहा है। डिजिटल मीडिया की तरफ दर्शकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए चैनल ने सारेगामा के
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
जी टीवी ने सारेगामा 2012 संस्करण के लिये बड़े पैमाने पर डिजिटल कैम्पेन लॉच किया है। म्यूजिक रियलिटी शो का प्रीमियर दो साल बाद 29 सितम्बर को एक बार फिर लॉच होगा। दर्शकों तक पहुंचने के लिये जीटीवी इस बार डिजिटल प्लेटफार्म्स को प्रचार के लिये विशेष रूप से इस्तेमाल कर रहा है। डिजिटल मीडिया की तरफ दर्शकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए चैनल ने सारेगामा के लिये एक नया अप्लीकेशन तैयार किया है। डिजिटल अप्लीकेशन को इस तरह डिजाईन किया गया है कि किसी भी प्लेटफार्म पर यह दर्शकों से इन्टरेक्शन बनाये रखे। इस डिजिटल कैम्पेन के पीछे के तर्क के बारे में कन्टेन्ट हेड जील के अजय बालवंकर का कहना है म्यूजिक की डिजिटल माध्यमों में उपस्थिति बहुत व्यापक है। श्रोता पहले ही वहां मौजूद है। यहां हमारे लिये नये प्रयोगों की सम्भावनाये हैं। अन्य मीडिया माध्यमों की तुलना में डिजिटल प्लेटफार्म दर्शकों से हमारा संवाद बेहतर ठंग से स्थापित करता है। जी टीवी के कुछ नये डिजिटल नवीनीकरण में एक अप्लीकेशन कॉल एण्ड सिंग अप्लीकेशन है। यह एक मोबाईल और फेसबुक अप्लीकेशन है जिसके प्रयोग से व्यूअर्स अपने मोबाइल पर गा सकते हैं और आडियों क्लिप को सारेगामापा 2012 पर पोस्ट कर सकते हैं। दूसरा नया प्रयोग हॉट आर नॉट अप्लीकेशन में किया गया है जिसका प्रयोग श्रोता-दर्शक एक दूसरे के समक्ष गाना गाने में कर सकते हैं और दूसरे उसे रेट कर सकते हैं। इसमें एक जम्बल संगीत के साथ एक इन्टरेक्टिव संगीत होगा जोकि उनकें संगीत ज्ञान की परीक्षा करेगा। इस तकनीकी से न केवल विडियोज की रिकार्डिंग और पब्लिकेशन आसान हो गया है बल्कि इससे ब्रांड की वीडियों-यूजर्स कें बीच एक बेहतर उपस्थिति होगी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स