होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / हैदराबाद में होगी डिजिटल मीडिया समिट
हैदराबाद में होगी डिजिटल मीडिया समिट
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस आगामी नवम्बर 9 और 10 को डिजिटल मीडिया समिट करवाने जा रहा है। समिट में डिजिटल मीडिया के भविष्य तथा उसके विकास के बारे में विस्तार से बहस की जायेगी। खबर के अनुसार समिट के वक्ता इंडियन बिजनेस स्कूल और प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी के संस्थानों से आमंत्रित किये गये हैं। इस कांन्फरेंस में बिजनेस लिडर्स, मार्केटर्स और डिजिटल मीडिया इंडं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस आगामी नवम्बर 9 और 10 को डिजिटल मीडिया समिट करवाने जा रहा है। समिट में डिजिटल मीडिया के भविष्य तथा उसके विकास के बारे में विस्तार से बहस की जायेगी। खबर के अनुसार समिट के वक्ता इंडियन बिजनेस स्कूल और प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी के संस्थानों से आमंत्रित किये गये हैं। इस कांन्फरेंस में बिजनेस लिडर्स, मार्केटर्स और डिजिटल मीडिया इंडंस्ट्री के दिग्गजो के साथ इस क्षेत्र से जुडे विद्वानों को एक साथ लाने की कोशिस की गई है। डिजिटल मीडिया के नये ट्रेंड के साथ उसके व्यापारिक पहलूओं पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी। इस समिट के कुछ टॉप स्पीकर्स में से अजीत बालकृष्णन,सीईओ, रेडिफ डॉटकाँम, अमिट मेहरा स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस, अरूण सुन्दरराजन स्ट्रन स्कूल ऑफ बिजनेस न्यूयार्क यूनिवर्सिटी, हरिकृष्ण न्यूयार्क यूनिवर्सिटी, वर्जिनीया शर्मा वाईस प्रेसीडेंट मार्केटिंग, आईबीएम,इंडिया, विक्रमादित्य शर्मा डायरेक्टर इंडस्ट्री स्ट्रेटेजी, एडोब सिस्टम, मैनेजिंग डायरेक्टर गूगल इंडिया, रविबप्पा इत्यादि डिजिटल मीडिया के दिग्गज रहेंगे। समिट में न केवल डिजिटल मीडिया के भविष्य पर चर्चा होगी बल्कि इसके वर्तमान स्वरूप और नवीकरण की सम्भावनाओं पर भी चर्चा की जायेगी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स