होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / मुंबई में डिजिटाइजेशन समय पर पूरा हो जाएगा
मुंबई में डिजिटाइजेशन समय पर पूरा हो जाएगा
देश के चार महानगरों में, पहले चरण में, डिजिटलीकरण की तिथि को अब मात्र दो सप्ताह शेष रह गए हैं और ऐसी स्थिति में चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में लोगों में सेट टॉप बॉक्स को इंस्टॉल करवाने की होड़ सी लग गई है। जबकि, दिल्ली में सरकार के द्वारा दिए गए आंकड़े और लोकल केबल ऑपरेटर्स के द्वारा दिए गए आंकड़ों में अंतर है, कोलकाता में भी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
देश के चार महानगरों में, पहले चरण में, डिजिटलीकरण की तिथि को अब मात्र दो सप्ताह शेष रह गए हैं और ऐसी स्थिति में चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में लोगों में सेट टॉप बॉक्स को इंस्टॉल करवाने की होड़ सी लग गई है। जबकि, दिल्ली में सरकार के द्वारा दिए गए आंकड़े और लोकल केबल ऑपरेटर्स के द्वारा दिए गए आंकड़ों में अंतर है, कोलकाता में भी स्थिति ज्यादा भिन्न नहीं है। वास्तव में, कुछ मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स और लोकल केबल ऑपरेटर्स तो सिटी ऑफ ज्वॉय में 1 नवंबर से टीवी के ब्लैंक होने पर लॉ एंड ऑर्डर के बिगड़ने की आशंका तक व्यक्त की है। चेन्नई में भी डिजिटाइजेशन की स्थिति संतोषजनक नहीं है। दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई की तुलना में, मुंबई में डिजिटलीकरण की स्थिति काफी बेहतर है। सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 99 प्रतिशत तक सेट टॉप बॉक्स स्थापित हो चुके हैं। हालांकि, कुछ मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स के अनुसार, अभी तक मात्र 50 प्रतिशत सेट टॉप बॉक्स ही स्थापित हुए हैं। उनके अनुसार, कुछ क्षेत्रों जैसे दक्षिण मुंबई में सेट टॉप बॉक्स पूरा कवरेज हो चुका है लेकिन स्लम क्षेत्रों में अभी सेट टॉप बॉक्स लगाने की शुरुआत ही हुई है। डिजिकेबल के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर, शिशिर पिल्लई ने कहा, कई घर ऐसे हैं जहां एक से अधिक टेलीविजन सेट हैं, वहां पर अधिक सेट टॉप बॉक्स लगाना होगा। इसलिए सरकार के द्वारा जारी पूर्ण कवरेज का आंकड़ा सही नहीं माना जा सकता है। बहरहाल पिल्लई को मुंबई में समय रहते डिजिटाइजेशन के पूरा होने की आशा है। उनके अनुसार, चूंकि सरकार इस मुद्दे को काफी गंभीरता से ले रही है और काफी दबाव के तहत काम कर रही है, जिससे कि अंतिम तिथि से पहले इसे पूरा किया जा सके। होम्स सिस्टम के मैनेजिंग डायरेक्टर, गिरीश एम कोठारी ने कहा, मैं, सरकार के द्वारा दिए गए आंकड़ों पर प्रश्नचिन्ह नहीं उठा रहा हूं और मेरा विश्वास है कि 80 प्रतिशत तक सेट टॉप बॉक्स लग चुके हैं। हम आने वाले दो सप्ताहों में इसे पूरा कर लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स समय रहते डिजिटाइजेशन को पूरा करने में सक्षम हैं, क्योंकि सभी कोई अंतिम तिथि को काफी गंभीरता से ले रहा है। स्लम क्षेत्र अभी काफी अछूता रह गया है इस आशावाद के बीच, स्लम क्षेत्र में एक बड़ा भाग अभी तक सेट टॉप बॉक्स लगाने से वंचित रह गया है। शमीम शेख, सेवन स्टार डॉट कॉम सरकार के इस आंकड़े से संतुष्ट नहीं हैं। उनके अनुसार, मुंबई में अभी तक मात्र 50 प्रतिशत तक सेट टॉप बॉक्स ही लग पाए हैं। उनके अनुसार मुंबई के एक बड़े क्षेत्र में मलीन बस्ती है और उन क्षेत्रों में सेट टॉप बॉक्स अभी लगने की शुरुआत ही हुई है। और 1 नवंबर तक इसके पूरा होने की कम ही आशा है। उनके अनुसार, शहर में सेट टॉप बॉक्स की काफी कमी है। हमने डेढ़ महीने पहले अपना ऑर्डर दिया था। 45 दिन सेट टॉप बॉक्स के निर्माण में लगते हैं, और 17 दिन उन्हें परिवहन और 1 सप्ताह कस्टम क्लीयरेंस में लगता है। किस तरह से हम 99 प्रतिशत सेट टॉप बॉक्स, लगा सकते हैं? समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स