होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / डिश टीवी ने चार महानगरों में पांच सालों के लिये 70 चैनल मुफ्त किये
डिश टीवी ने चार महानगरों में पांच सालों के लिये 70 चैनल मुफ्त किये
डिजिटाइजेशन की रफ्तार बढ़ने के साथ ही डिश टीवी नें अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिये चार महानगरों -दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और चेन्नई में 70 चैनलों को मुफ्त करने की घोषणा की है। इन 70 चैनलों में पांच हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, दस हिन्दी न्यूज़ चैनल, तीन संगीत चैनल, चार मूवी चैनल, तीन एजुकेशन चैनल, तेरह क्षेत्रीय चैनल, एक स्पोर्ट चैनल और दो ल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
डिजिटाइजेशन की रफ्तार बढ़ने के साथ ही डिश टीवी नें अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिये चार महानगरों -दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और चेन्नई में 70 चैनलों को मुफ्त करने की घोषणा की है। इन 70 चैनलों में पांच हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, दस हिन्दी न्यूज़ चैनल, तीन संगीत चैनल, चार मूवी चैनल, तीन एजुकेशन चैनल, तेरह क्षेत्रीय चैनल, एक स्पोर्ट चैनल और दो लाइफस्टाइल चैनल हैं। ट्राई की पॉलिसी के अनुसार, डिश नेटवर्क, अपने ग्राहकों को पांच सालों के लिए 70 चैनल मुफ्त में देगा। गौरतलब है कि टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इन्डिया (ट्राई) की नितियों के अनुसार डिजिटलीकरण के बाद सभी केबल एमएसओ कम्पनियों को कम से कम 100 चैनल मुफ्त देना एक अनिवार्यता होगी। इस मुफ्त सुविधा को पाते रहने के लिये ग्राहकों को हर एक छः माह में 200 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा। इस पहल के बारे में डिश टीवी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर आर सी वेंकटेश ने कहा, यह उन सभी केबल टीवी ग्राहकों के लिये एक विशिष्ट सुविधा है। जो ग्राहक डिजिटलीकरण के बाद डिश से जुडे रहेंगे वे इस सुविधा का उपभोग करते रहेंगें। यह डिश के सब्सक्राईबर बेस को बनाये रखने तथा नये ग्राहकों को जोडने में काफी मददगार साबित होगा क्योंकि किसी अन्य कंपनी ने इस तरह की सुविधा का ऑफर नही किया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स