होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पाकिस्तानी मीडिया ने दाऊद पर तैयार भारतीय डॉजियर का कुछ इस तरह उड़ाया मजाक...
पाकिस्तानी मीडिया ने दाऊद पर तैयार भारतीय डॉजियर का कुछ इस तरह उड़ाया मजाक...
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कराची में होने को लेकर मचे हल्ले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान को जिस डॉजियर को सौंपने की तैयारी हो रही है, पाक मीडिया के मुताबिक उसमें भारी गलतिया हैं। दाऊद के कराची में जिन कथित पतों को लेकर भारत दावे कर रहा है, पाकिस्तानी अखबारों ने उनमें से एक को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजनयिक मलीहा लोधी का घर का पता
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कराची में होने को लेकर मचे हल्ले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान को जिस डॉजियर को सौंपने की तैयारी हो रही है, पाक मीडिया के मुताबिक उसमें भारी गलतिया हैं। दाऊद के कराची में जिन कथित पतों को लेकर भारत दावे कर रहा है, पाकिस्तानी अखबारों ने उनमें से एक को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजनयिक मलीहा लोधी का घर का पता बताया है। यह भारत सरकार के लिए शर्मिंदगी का विषय बन सकता है। दाऊद के घरों की यह लिस्ट गृह मंत्रालय ने एनएसए अजित डोभाल की पाक एनएसए के साथ बैठक के लिए तैयार की थी। अंग्रेजी अखबार ‘द हिन्दू’ का दावा है कि उसके पास इस डॉजियर की कॉपी है। हालांकि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मीडिया के पास मौजूद डॉक्युमेंट का सरताज अजीज को दिए जाने वाले डॉजियर से कुछ लेना-देना नहीं है। गृह मंत्रालय के अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि दाऊद के घर के कथित पते अजीज को दिए जाने वाले डॉजियर में शामिल पते से मेल खाते हैं या नहीं। 23 अगस्त को हिन्दुस्तानी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक इस डॉजियर में अजेंडा नंबर दो दाऊद इब्राहिम के ठिकानों के बारे पर ही था। इन खबरों के मुताबिक, यह डॉजियर के पहले पन्ने में ही दर्ज था कि भारत की खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान में दाऊद के नौ ठिकानों की पहचान की थी। इसमें सात ठिकाने कराची में और दो इस्लामाबाद में बताए गए थे। डॉजियर में आगे लिखा गया था कि दाऊद इब्राहिम ने नए घर खरीदे हैं। इसमें दाऊद की कराची में एक प्रॉपर्टी बताई गई थी, जो बिलावल जरदारी के घर के पास है। दाऊद के दूसरे घर का पता- ‘मेन मरगल्ला रोड, F-6/2, मकान नंबर-7, इस्लामाबाद’ बताया गया था। यह पता पाकिस्तान की सबसे जानीं-मानीं राजनयिक मलीहा लोधी के घर के पते से मिलता है। मलीहा अमेरिका में पाकिस्तानी राजनयिक रह चुकी हैं और वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि हैं। उनके घर का पता- ‘F-6/2, मकान नंबर-7, गली नंबर-17, इस्लामाबाद’ है। पाकिस्तानी के ज्यादातर अखबारों में इस पते को लेकर खबरें छपी हैं और उसमें लोधी के बड़े घर की फोटो भी छापी गई हैं। सबसे पहले पाकिस्तानी अखबार ‘द नेशन’ ने यह ‘गलत पते’ वाली खबर ब्रेक की थी। इसमें कहा गया था कि इस घर में अब लोधी का स्टाफ रहता है। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मरियाना बाबर ने भारत के अखबार ‘द हिन्दू’ से कहा है कि अगर भारत के डॉजियर में इसे दाऊद का घर कहा गया है तो यह गलत है। उन्होंने कहा है कि यह घर लोधी के पुरखों ने 70 के दशक में बनाया था और दशकों से उन्हीं के पास है। उन्होंने कहा है कि इसके अलावा एक और पता- ‘मरगल्ला रोड, P-6/2, गली नंबर-22, मकान नंबर- 29, इस्लामाबाद’ भी गलत पता है, क्योंकि इस्लामाबाद में ‘P’ सेक्टर नहीं है। भारतीय गृह मंत्रालय के एक सूत्र का कहना था, ‘दाऊद ने पिछले कुछ दशकों में कई बार घर बदले हैं। यह 20 साल का आंकड़ा है। फिलहाल, हमने सिर्फ चार पते ही कन्फर्म किए हैं, ये पते ही भेजे जाते रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ऐसे पतों पर भी नजर रखी जा रही है, जिनमें दाऊद के रहने का शक है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स