होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जल्द ही दूरदर्शन शुरू करेगा चौबीस घंटे का एक नया चैनल
जल्द ही दूरदर्शन शुरू करेगा चौबीस घंटे का एक नया चैनल
समाचार4मीडिया ब्यूरो।। पूर्वोत्तर राज्यों के लिए दूरदर्शन एक अलग 24x7 सैटेलाइट चैनल की लॉन्चिंग की संभावनाओं पर काम रहा है। दूरदर्शन का मानना है कि इससे बहुभाषी क्षेत्र की विभिन्न संस्कृतियों को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत प्लेटफार्म मिलेगा। वर्तमान में डीडी नॉर्थ-ईस्ट चैनल के लिए प्रोग्राम प्रॉडक्शन सेंटर गुवाहटी में
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।। पूर्वोत्तर राज्यों के लिए दूरदर्शन एक अलग 24x7 सैटेलाइट चैनल की लॉन्चिंग की संभावनाओं पर काम रहा है। दूरदर्शन का मानना है कि इससे बहुभाषी क्षेत्र की विभिन्न संस्कृतियों को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत प्लेटफार्म मिलेगा। वर्तमान में डीडी नॉर्थ-ईस्ट चैनल के लिए प्रोग्राम प्रॉडक्शन सेंटर गुवाहटी में कार्यक्रम तैयार होते हैं और वहीं से इनका समन्वय किया जाता है। इसके बाद यहां से पूरे क्षेत्र में प्रोग्राम का प्रसारण किया जाता है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स ने नार्थ-ईस्ट क्षेत्र के खेलकूद कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए एक विशेष कवरेज कार्यक्रम शुरू किया हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीडी स्पोर्ट्स कार्यक्रमों का एक वार्षिक कैलेंडर तैयार करने की योजना भी बना रहा है, जिसमें चुनिंदा राज्यों में महीने में दो से तीन दिन संयुक्त रूप से कार्यक्रम तैयार कर उन्हें प्रसारित किया जाएगा। वहीं केंद्र सरकार ने भी पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट की तर्ज पर अरुणाचल प्रदेश में एक फिल्म और टेलिविजन इंस्टीट्यूट स्थापित करने की घोषणा की है। सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली बजट के दौरान दिए गए भाषण में इसकी घोषणा भी कर चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सेंटर के लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है, जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर संबंधित मंत्रालय को भेजा जाएगा। समाचार4मीडियादेश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स