होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / वर्तिका नंदा, गीताश्री और योगराज शर्मा सहित कई पत्रकारों को सम्मान
वर्तिका नंदा, गीताश्री और योगराज शर्मा सहित कई पत्रकारों को सम्मान
इस वर्ष के डॉ. एस राधाकृष्णन मेमोरियल राष्ट्रीय मीडिया सम्मान से वरिष्ठ मीडिया समीक्षक, वर्तिका नंदा; आउटलुक हिंदी की असिस्टेंट एडिटर, गीताश्री; ए2जेड के डिप्टी न्यूज़ हेड, योगराज शर्मा; टाइम्स नाउ की पॉलिटिकल एडिटर, नविका कुमार; वरिष्ठ टीवी पत्रकार, मनोज रघुवंशी और आज समाज अखबार के शम्श शहनवाज को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ऑल इंडिया फ्रिलांस
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
इस वर्ष के डॉ. एस राधाकृष्णन मेमोरियल राष्ट्रीय मीडिया सम्मान से वरिष्ठ मीडिया समीक्षक, वर्तिका नंदा; आउटलुक हिंदी की असिस्टेंट एडिटर, गीताश्री; ए2जेड के डिप्टी न्यूज़ हेड, योगराज शर्मा; टाइम्स नाउ की पॉलिटिकल एडिटर, नविका कुमार; वरिष्ठ टीवी पत्रकार, मनोज रघुवंशी और आज समाज अखबार के शम्श शहनवाज को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ऑल इंडिया फ्रिलांस जर्नलिस्ट और लेखक एसोसिएशन की तरफ से हर वर्ष दिया जाता है। पिछले 26 वर्षों से यह संस्था डॉ. एस. राधाकृष्णन के जन्मदिन पर प्रमुख शिक्षाविदों को डॉ. एस. राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड देती है। इसके साथ ही मीडिया एवं जर्नलिज्म और मेडिकल क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को भी सम्मानित किया जाता है। इससे पहले यह सम्मान एनडीटीवी की निधी कुलपति, पंजाब केसरी की किरण चोपड़ा और कई बड़ी मीडिया हस्तियों को मिल चुका है। वर्तिका नंदा को यह सम्मान उनके कविता संग्रह'थी....हूँ, रहूंगी' के लिए दिया गया है। यह महिला अपराध पर देश का पहला कविता संग्रह है। कुछ समय पहले ही इन्हें प्रतिष्ठित परम्परा ऋतुराज सम्मान से सम्मानित किया गया था। वर्तिका नंदा फिलहाल लेडी श्रीराम कॉलेज में मीडिया शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। गीताश्री को पहले भी कई अवार्ड और फेलोशिप मिल चुके हैं। पिछले वर्ष हिंदी जर्नलिस्ट कैटगरी में प्रिंट का रामनाथ गोयनका अवार्ड गीताश्री को दिया गया था। आदिवासी लड़कियों की ट्रैफिकिंग पर लगातार काम करने और तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करने वाली स्टोरी के लिए गीताश्री को बेस्ट इन्वेस्टिगेटिव फीचर कैटगरी में यूएनएफपीए-लाडली मीडिया अवार्ड भी दिया जा चुका है। गीताश्री प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब, तीनों माध्यमों में विविध पदों पर काम कर चुकी हैं। वे पहले हिंदी पोर्टल- वेबदुनिया डॉट काम के दिल्ली ब्यूरो की चीफ रह चुकी हैं। डीडी न्यूज़ पर आने वाले रोजाना के लिए प्रिंसिपल कॉरेस्पांडेंट के रूप में गीताश्री ने काम किया। स्वतंत्र भारत में सीनियर कॉरेस्पांडेंट के रूप में दिल्ली रो में वे चार वर्ष तक काम कर चुकी हैं। इस मौके पर कई राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ये अवॉर्ड केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री हरीश रावत और सांसद महाबल मिश्रा ने दिया। वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए भी कई शिक्षकों को नवाज़ा गया। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स