होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव में जुटेंगे विश्वभर के मीडिया महारथी
एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव में जुटेंगे विश्वभर के मीडिया महारथी
एक्सचेंज4मडिया कॉन्क्लेव फिर से अपने पुराने तेवर के साथ आ गया है। एक बार फिर से इस ईवेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के लीडर्स और विचारकों के साथ भारतीय मीडिया और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री से जुड़े तमाम वरिष्ठ और अनुभवी लोग विस्तार से कम्युनिकेशन्स बिजनेस पर विचार करेंगे। एक्सचेंज4मीडिया का यह कॉन्क्लेव 12वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, इस ईवेंट्स को जागरण
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
एक्सचेंज4मडिया कॉन्क्लेव फिर से अपने पुराने तेवर के साथ आ गया है। एक बार फिर से इस ईवेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के लीडर्स और विचारकों के साथ भारतीय मीडिया और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री से जुड़े तमाम वरिष्ठ और अनुभवी लोग विस्तार से कम्युनिकेशन्स बिजनेस पर विचार करेंगे। एक्सचेंज4मीडिया का यह कॉन्क्लेव 12वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, इस ईवेंट्स को जागरण समूह प्रायोजित कर रहा है। एक्सचेंज4मीडिया समूह का यह फ्लैगशिप ईवेंट है। दिल्ली में यह 22 अक्टूबर 2012 और मुंबई में 23 अक्टूबर 2012 को आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए डेटा की उपलब्धता, प्रौद्योगिकी का आगमन, कंज्यूमर के हितों की व्याख्या, व्यापार और उपभोक्ता अंतर्दृष्टि के लिहाज से इतनी प्रगति कभी नहीं हुई थी। इन सभी मुद्दों पर ईवेंट्स में माइंडशेयर वर्ल्डवाइड के ग्लोबल सीईओ- निक एमरी अपना विचार रखेंगे। एमरी ने अपने कॅरियर की शुरुआत ओगिल्वी के साथ 1992 में कंवेन्शनल मीडिया डिपार्टमेंट के साथ की थी और यूरोपियर प्लानिंग डायरेक्टर एवं नेटवर्क के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद तक पहुंचे। उन्होंने अपने सहयोगी डोमिनिक प्रॉक्टर के साथ मिलकर 1997 में माइंडशेयर का गठन किया जो माइंडशेयर वर्ल्डवाइड के लिए स्ट्रैटेजिक डेवलपमेंट पार्टनर का काम करता था। अपने वर्तमान भूमिका में, एमरी माइंडशेयर के 112 देशों में फैले सभी मैनेजमेंट और ऑपरेशन को देखते हैं और 5000 से ज्यादा कर्मचारी उनके अंदर काम कर रहे हैं। एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव भारत में पहला ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर एमरी माइंडशेयर वर्ल्डवाइड के सीईओ के तौर पर संबोधित करेंगे। इस ईवेंट्स का विषय द डॉन ऑफ ए न्यू मार्केटिंग वर्ल्ड रखा गया है जहां डेटा, प्रौद्योगिकी और कंज्यूमर की मार्केटिंग से नजदीकी पर विचार-विमर्श किया जाएगा। गौरतलब है कि एक्सचेंज4मीडिया समूह प्रत्येक साल एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन करता है। इस आयोजन के तहत समू ह का लक्ष्य होता है कि मीडिया और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री से जुड़े तमाम शेयरधारकों को एक मंच पर एकत्र किया जाए और ग्लोबल फोरम पर हो रहे परिवर्तन के बारे में, विशेषकर भारत पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की जाए। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स