होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / न्यूज एक्सप्रेस के संपादक मुकेश कुमार का इस्तीफा
न्यूज एक्सप्रेस के संपादक मुकेश कुमार का इस्तीफा
न्यूज एक्सप्रेस के चैनल हेड व संपादक मुकेश कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मुकेश कुमार ने समाचार4मीडिया से बात करते हुए इसकी पुष्टि की और कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरह की घटनाएं चैनल के भीतर घटीं उनमें स्वस्थ माहौल के भीतर काम करना मुश्किल हो रहा था। गौरतलब है कि न्यूज एक्सप्रेस में पिछले कुछ महीनों से उठापटक जारी है और हाल ही में प्रब
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
न्यूज एक्सप्रेस के चैनल हेड व संपादक मुकेश कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मुकेश कुमार ने समाचार4मीडिया से बात करते हुए इसकी पुष्टि की और कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरह की घटनाएं चैनल के भीतर घटीं उनमें स्वस्थ माहौल के भीतर काम करना मुश्किल हो रहा था। गौरतलब है कि न्यूज एक्सप्रेस में पिछले कुछ महीनों से उठापटक जारी है और हाल ही में प्रबंधन ने शीर्ष पदों पर कुछ नियुक्तियां चैनल हेड मुकेश कुमार को संज्ञान में लिए बगैर की थीं। समाचार4मीडिया के कॉलम सप्ताह के साक्षात्कार के तहत मुकेश कुमार ने अपने अब तक के पत्रकारीय सफर को कुछ इस तरह से याद किया था। एक अखबार निकलता था समय उसके लिए लिखता रहा और फिर वहीं पर काम मिल गया और नौकरी करने लगा। फिर, मैंने सोचा कि मुझे कोर्स करके अच्छी तरह से पत्रकारिता करनी चाहिए। तब, मैंने सागर विश्वविधालय से पत्रकारिता में एक साल का कोर्स किया। इस तरह से, पत्रकारिता का सफर शुरू हुआ। बाद में दिल्ली में इंटर्नशिप के लिए आ गया। यहां पीटीआई और एनबीटी में इंटर्नशिप की। इस तरह आप कह सकते हैं कि 1985 में मैंने पत्रकारिता की शुरुआत की। उन्हीं दिनों बंगलुरू से एक अखबार शुरू हो रहा था आदर्श पत्र उससे जुड़ा और उसकी लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बना। उसके बाद में इलाहाबद चला आया और माया पत्रिका के साथ जुड़ गया। साल भर वहां रहने के बाद, फिर दिल्ली आया और दिल्ली से गुवाहटी चला गया वहां मैं हिंदी सेंटिनल अखबार का संपादक बना और उसे लॉन्च कराया। दो साल वहां रहने के बाद भोपाल चला आया जहां भोपाल संस्करण लॉन्च होने वाला था उस संस्करण के साथ बतौर असिस्टेंट एडिटर जुड़ गया। फिर दिल्ली आ गया और यहां पर समय-सूत्रधार का एक्जीक्यूटिव एडिटर बना। वह पत्रिका करीब साल भर चली। फिर फ्रीलांसिंग का दौर आ गया। इसके बाद से टीवी का सफर शुरू हुआ और विनोद दुआ के प्रोजेक्ट के साथ जुड़ गया। वहां मैंने रिपोर्टिंग की, प्रोडक्शन का काम किया लगभग दो साल का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। वहीं, हिंदी मैगजीन पहल शुरू हुई जिसके साथ करीब चार साल रहा। फिर सुबह-सवेरे से जुड़ गया जहां मैं कंटेंट देखने के साथ-साथ एंकरिंग भी करता था। उसी वक्त, सहारा अपना चैनल लॉन्च करने जा रहा था तो मैंने सहारा ज्वाइन कर लिया फिर यूपी चैनल लॉन्च होने पर प्राइम टाइम में एंकरिंग भी की। यह चैनल कुछ ही दिनों में सुपरहिट हो गया। लेकिन प्रबंधन के साथ अनबन के चलते वहां से इस्तीफा देना पड़ा। फिर, एस वन चैनल को लॉन्च करवाया और उसे दिल्ली का नंबर वन चैनल बनाया। लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी होने लगी कि मैंने वहां से भी इस्तीफा दे दिया। वहां से, वॉयस ऑफ इंडिया पहुंचा जहां मुझे सभी रीजनल चैनल की बागडोर दी गई जिसमें हिंदी राज्यों के लिए न्यूज चैनल लॉन्च करने थे। हमने एक ही दिन में दो चैनल राजस्थान और मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ लॉन्च किया। दोनों चैनल हिट भी हुए। लेकिन फिर प्रबंधन के तौर-तरीके बदल गये जो मुझे अच्छा नहीं लगा और मैंने वहां से भी अपना नाता तोड़ लिया। उसके बाद मैंने, पटना में प्रकाश झा के चैनल मौर्य टीवी जो पिछले दो साल से लॉन्च नहीं हो रहा था, उसे लॉन्च कराया। साल भर काम करने के बाद मुझे एक इस नेशनल चैनल संभालने का अच्छा मौका मिला और मैंने यह ऑफर स्वीकार कर लिया। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स