होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पत्रकारों पर बढ़ते हमले से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग हुई तेज
पत्रकारों पर बढ़ते हमले से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग हुई तेज
समाचार4मीडिया ब्यूरो ऑल इंडिया न्यूजपेपर एडिटर्स कॉन्फ्रेंस (AINEC) ने देश में पत्रकारों पर हमले की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए सरकार से कड़ी सजा के साथ सख्त कानून की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की है कि विपत्ति से जुड़ा कोई भी मामला स्वत: सीबीआई या किसी अन्य राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी के पास चला जानी चाहिए और जांच तीन महीने
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ऑल इंडिया न्यूजपेपर एडिटर्स कॉन्फ्रेंस (AINEC) ने देश में पत्रकारों पर हमले की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए सरकार से कड़ी सजा के साथ सख्त कानून की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की है कि विपत्ति से जुड़ा कोई भी मामला स्वत: सीबीआई या किसी अन्य राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी के पास चला जानी चाहिए और जांच तीन महीने मे पूरी होनी चाहिए। पत्रकारों पर हमले को लेकर अपनी गहरी चिंता जताते हुए AINEC ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की मांग का मजबूती से समर्थन किया है, ताकि हमले के सभी मामलों की जांच प्रेस या कोर्ट के अंतर्गत गठित एक विशेष कार्य बल द्वारा हो सके और यह जांच एक महीने में पूरी कर ली जाए। सोमवार को हुई AINEC के स्थायी समिति की बैठक विश्व बंधु गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। AINEC ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 2014 में पत्रकारों पर हमले के 115 मामले सामने आए हैं और इनमें से यूपी में सबसे ज्यादा है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स