होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / टीवी और रेडियो पर प्रचार के लिए चुनाव आयोग ने तय किए टाइम स्लॉट
टीवी और रेडियो पर प्रचार के लिए चुनाव आयोग ने तय किए टाइम स्लॉट
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आने वाले चुनावों में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन, जो राजनीतिक पार्टियों को चुनाव से पहले मंच प्रोवाइड कराते हैं, पार्टियां अधिक से अधिक दो पैनल डिस्कशन या बहस इसके केंद्र या स्टेशन पर करा सकते हैं। प्रत्येक पार्टी ऐसे कार्यक्रम के लिए अपने एक प्रतिनिधि का नामांकन करा सकते हैं, लेकिन भारत का चुनाव आयोग, प्रसार भारती कॉरप
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 years ago
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आने वाले चुनावों में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन, जो राजनीतिक पार्टियों को चुनाव से पहले मंच प्रोवाइड कराते हैं, पार्टियां अधिक से अधिक दो पैनल डिस्कशन या बहस इसके केंद्र या स्टेशन पर करा सकते हैं। प्रत्येक पार्टी ऐसे कार्यक्रम के लिए अपने एक प्रतिनिधि का नामांकन करा सकते हैं, लेकिन भारत का चुनाव आयोग, प्रसार भारती कॉरपोरेशन की मदद से ऐसे पैनल डिस्कशन और को-ऑर्डिनेटर के नामों की मंजूरी देगा। कमीशन पहले भी चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न पार्टियों को समय देता रहा है। गुजरात और हिमाचल में चुनाव के दौरान यह सुविधा सिर्फ राष्ट्रीय पार्टियों को ही मिलेगा क्योंकि इन दोनों जगहों पर मान्यताप्राप्त राज्य स्तरीय पार्टी नहीं है। प्रसार भारती कमीशन के साथ मिलकर ब्रॉडकास्ट और टेलीकास्ट के लिए निश्चित तिथि और समय का निर्णय करेगी। और यह दूरदर्शन तथा ऑल इंडिया रेडियो के पास उपलब्ध समय पर निर्भर करेगा। कमीशन के द्वारा जारी गाइलाइन का पूरी तरह गंभीरता से पालन किया जाएगा इसके लिए पार्टियों से ट्रांसक्रिप्ट और रिकॉर्ड्स को एडवांस में जमा करना होगा। पार्टियों को अपने खर्चे पर रिकॉर्डेड सामग्री मिलेगी, जो ऑल इंडिया रेडियो और प्रसार भारती के तकनीक स्टैंडर्ड को पूरा करेगा। पार्टियां को सुविधा होगी कि वे दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के स्टूडियो में एडवांस में रिकॉर्ड करा सकें। और ऐसे केस में राज्य की राजधानी में मौजूदा केंद्रों पर रिकॉर्डिंग किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में पार्टियों को इस तरह से समय आवंटन किया गया है। बसपा को ब्रॉडकास्ट और टेलीकास्ट के लिए 67 मिनट। इसमें 13 बार 5 मिनट के लिए और 1 बार दो मिनट के लिए शामिल है। बीजेपी को 175 यानि 35 बार 5 मिनट का ब्रॉडकास्ट और टेलीकास्टं। सीपीआई को 46 मिनट, जिसमें 9 बार 5 मिनट और एक बार एक मिनट ब्रॉडकास्ट और टेलीकास्ट शामिल है। सीपीआई एम को 47 मिनट, जिसमें 9 बार 5 मिनट और 1 बार 2 मिनट का ब्रॉडकास्ट और टेलीकास्ट। कांग्रेस को 161 मिनट, जिसमें 32 बार 5 मिनट का और 1 बार 1 मिनट का टेलीकास्ट और ब्रॉडकास्ट शामिल है। एनसीपी को 45 मिनट यानि 9 बार 5 मिनट का ब्रॉडकास्ट और टेलीकास्ट। कुल मिलाकर 541 मिनट का समय आवंटन किया गया है। गुजरात में पार्टियों को इस तरह से समय आवंटन किया गया है। बीएसपी को 53 यानि 10 बार 5 मिनट का और 1 बार 3 मिनट का ब्रॉडकास्ट और टेलीकास्ट समय। बीजेपी को 191 मिनट यानि 38 बार 5 मिनट और 1 बार 1 मिनट ब्रॉडकास्ट और टेलीकास्ट का। सीपीआई और सीपीआईएम को 45-45 मिनट यानि 9 बार 5 मिनट का ब्रॉडकास्ट और टेलीकास्ट का समय दिया गया है। भारतीय कांग्रेस पार्टी को 158 मिनट यानि 31 बार 5 मिनट का और 1 बार 3 मिनट का टेलीकास्ट और ब्रॉडकास्ट का समय। एनसीपी को 48 मिनट यानि 9 बार 5 मिनट का और 1 बार 3 मिनट का ब्रॉडकास्ट और टेलीकास्ट का समय दिया गया है और इस तरह से कुल 540 मिनट का समय दिया गया है जो दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के क्षेत्रीय और राज्य की राजधानियों में स्थित केंद्रों पर उपलब्ध होगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स