होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इलेक्ट्रानिक मीडिया को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के दायरे में लाने का प्रस्ताव
इलेक्ट्रानिक मीडिया को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के दायरे में लाने का प्रस्ताव
समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो केंद्र सरकार ने कल लोकसभा में कहा कि भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने इलेक्ट्रानिक मीडिया को परिषद के दायरे में लाने का प्रस्ताव किया है. सूचना व प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने सी. राजेंद्रन और खगन दास के सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय प्रेस परिषद का दायित्व प्रेस की स्वतंत्रता का संरक्षण करने के साथ अखबारों और समाचार एजेंस
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो केंद्र सरकार ने कल लोकसभा में कहा कि भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने इलेक्ट्रानिक मीडिया को परिषद के दायरे में लाने का प्रस्ताव किया है. सूचना व प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने सी. राजेंद्रन और खगन दास के सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय प्रेस परिषद का दायित्व प्रेस की स्वतंत्रता का संरक्षण करने के साथ अखबारों और समाचार एजेंसियों की गुणवत्ता और मानक को बेहतर बनाना है। परिषद इस बारे में शिकायतों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि पीसीआई के अध्यक्ष ने इलेक्ट्रानिक मीडिया को परिषद के दायरे में लाने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा उन्होंने परिषद को और अधिकार दिए जाने की भी वकालत की है, जिसमें जुर्माना लगाने का प्रावधान शामिल है। सोनी ने कहा कि परिषद के अध्यक्ष के प्रस्ताव को पेड न्यूज मामले पर गठित मंत्रियों के समूह को भेजा गया है। मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया से संबंधित मामले केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमन कानून, 1995 के तहत आते हैं। रंजन प्रसाद यादव के सवाल के जवाब में सोनी ने कहा कि पीसीआई ने पिछले करीब तीन वर्षों में प्रिंट मीडिया में पत्रकारिता आचार संहिता का उल्लंघन करने से संबंधित 1544 मामलों का निपटारा किया। गौरतलब है कि नवंबर 2011 में इस बात पर राज्यसभा में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री सी एम जातुया ने कहा था कि सरकार भारतीय प्रेस परिषद के दायरे में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लाने तथा परिषद का नाम बदल कर मीडिया परिषद करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। कानून में संशोधन का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है और यदि जरूरी समझा गया तो विभिन्न पक्षों के साथ व्यापक विचार विमर्श करके तथा मीडिया से संबंधित मुद्दों पर सर्वसम्मति बनाने के बाद सावधानी से प्रारूप तैयार किया जाएगा। सरकार ने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने प्रेस परिषद कानून, 1978 में संशोधन कर इलेक्ट्रोनिक मीडिया को भी अपने अधिकार क्षेत्र में लाने का तथा अपना नाम बदलकर मीडिया परिषद किए जाने का प्रस्ताव भेजा है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स