होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अगर आपके अंदर है फोटोग्राफी का जुनून तो यहां जरूर क्लिक करें...
अगर आपके अंदर है फोटोग्राफी का जुनून तो यहां जरूर क्लिक करें...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे है। ऐसे में अंग्रेजी समाचारों की मशहूर वेबसाइट catchnews.com ने फोटोग्राफी पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता की थीम स्ट्रीट फोटोग्राफी ( Street Photography) रखी गई है। प्रतिभागी किसी भी कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी प्रविष्
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे है। ऐसे में अंग्रेजी समाचारों की मशहूर वेबसाइट catchnews.com ने फोटोग्राफी पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता की थीम स्ट्रीट फोटोग्राफी ( Street Photography) रखी गई है। प्रतिभागी किसी भी कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी प्रविष्टियों को 19 से 26 अगस्त के बीच भेज सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में देश भर से सिर्फ पांच विजेताओं का चुनाव किया जाएगा। विजेताओं को मशहूर फोटोग्राफर एस पॉल के साथ बातचीत का मौका मिलेगा। इसके अलावा विजेताओं के नाम catchnews.com पर भी शामिल किए जाएंगे।
कोई भी प्रतिभागी पांच फोटोग्राफ तक भेज सकता है। प्रत्येक फोटोग्राफ के साथ संबंधित कैप्शन और उसके स्थान के बारे में जरूर बताना होगा।
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियों (entries) को संबंधित कैप्शन के साथ ट्विटर और फेसबुक पर #snapcatch पर हैशटैग कर सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक लोग फोटो खींचकर संबंधित विवरण के साथ shoot@catchnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। सब्सजेक्ट लाइन में SNAPCATCH - PHOTO CONTEST SUBMISSION लिखना न भूलें। सभी प्रतिभागियों को ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कैच न्यूज को फॉलो करना होगा।
विजेताओं की घोषणा एक सितंबर को catchnews.com और कैच न्यूज सोशल मीडिया फोरम (Catch News social media forums) पर की जाएगी। विजेताओं का चयन कैच न्यूज (Catch News) के संपादकों द्वारा किया जाएगा और उनका निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स