होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / तीसरे चरण की नीलामी में कुछ इस तरह छाया ये रेडियो एफएम...
तीसरे चरण की नीलामी में कुछ इस तरह छाया ये रेडियो एफएम...
समाचार4मीडिया ब्यूरो एफएम रेडियो के तीसरे चरण की नीलामी में HT Media का Fever FM कुछ इस तरह से उभर कर सामने आया है, कि सबको आश्चर्यचकित कर दिया। कंपनी ने 10 फ्रीक्वेंसी पर 340 करोड़ रुपए खर्च किए, इन फ्रीक्वेंसियों में मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद शामिल हैं, जिनकी सबसे ज्यादा मांग थी। हालांकि इस दौरान Red FM बिल्कुल शांत रहा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो एफएम रेडियो के तीसरे चरण की नीलामी में HT Media का Fever FM कुछ इस तरह से उभर कर सामने आया है, कि सबको आश्चर्यचकित कर दिया। कंपनी ने 10 फ्रीक्वेंसी पर 340 करोड़ रुपए खर्च किए, इन फ्रीक्वेंसियों में मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद शामिल हैं, जिनकी सबसे ज्यादा मांग थी। हालांकि इस दौरान Red FM बिल्कुल शांत रहा और उसके झोली में सिर्फ दो ही नई फ्रीक्वेंसियां आईं, जिनमें से एक मुबंई और दूसरी जोधपुर है। वहीं Big FM ने तो 14 नई फ्रीक्वेंसियों का अधिग्रहण किया है, जिसके बाद नेटवर्क अब ‘A+’ कैटेगरी के शहरों में 4, ‘A’ कैटेगरी में 9 में से 7 और ‘B’ कैटेगरी में 17 में से 12 फ्रीक्वेंसियों को कवर करता है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स