होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / फिल्पकार्ट, स्नैलडील के खिलाफ निकॉन की शिकायत पर कोर्ट ने दिया ये सुझाव
फिल्पकार्ट, स्नैलडील के खिलाफ निकॉन की शिकायत पर कोर्ट ने दिया ये सुझाव
समाचार4मीडिया ब्यूरो : जापान की कैमरा निर्माता कंपनी ‘निकॉन’ और ई-कॉमर्स पोर्टल ‘फ्लिपकार्ट’ व ‘स्नैपडील’ के बीच चल रही कानूनी लड़ाई थमने के आसार बन गए हैं। तीन अगस्त को फ्लिपकार्ट द्वारा निकॉन इंडिया के खिलाफ हाई कोर्ट में शिकायत करने के बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने निकॉन द्वारा दिए गए नोटिस में से फ्लिपकार्ट और स्नैपडील का न
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो : जापान की कैमरा निर्माता कंपनी ‘निकॉन’ और ई-कॉमर्स पोर्टल ‘फ्लिपकार्ट’ व ‘स्नैपडील’ के बीच चल रही कानूनी लड़ाई थमने के आसार बन गए हैं। तीन अगस्त को फ्लिपकार्ट द्वारा निकॉन इंडिया के खिलाफ हाई कोर्ट में शिकायत करने के बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने निकॉन द्वारा दिए गए नोटिस में से फ्लिपकार्ट और स्नैपडील का नाम हटाने की सलाह दी है। कोर्ट का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच चल रही अदालती लड़ाई को सुलझाने के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। मार्केट की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत की सुनवाई के दौरान जब जज बीएस पाटिल ने निकॉन से पूछा कि अन्य को छोड़कर सिर्फ इन दो कंपनियों के नाम नोटिस में क्यों दिए गए हैं तब निकॉन इंडिया इन दोनों कंपनियों का नाम नोटिस से हटाने पर राजी हो गई। निकॉन अब एक नया नोटिस जारी करेगी, जिसमें इन दोनों कंपनियों का नाम शामिल नहीं होगा। बताया जाता है कि फ्लिपकार्ट और स्नैपडील द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निकॉन को यह सलाह दी। गौरतलब है कि सितंबर 2013 में भी निकॉन ने अपने उपभोक्ताओं को जानकारी दी थी कि फ्लिपकार्ट और स्नैपडील भारत में उसकी अधिगृत पार्टनर नहीं हैं। इस घोषणा का भी कुछ परिणाम नहीं निकला था और निकॉन के प्रॉडक्ट इन दोनों वेबसाइट पर बिक रहे थे। पिछले साल भी कई बड़ी कंपनियों ने नोटिस जारी कर बताया था कि फ्लिपकार्ट और स्नैपडील भारत में उनके प्रॉडक्ट्स को ऑनलाइन बेचने के लिए अधिकृत नहीं हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स