होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ET में एक और बड़ा बदलाव, बोधिसत्व गांगुली को प्रमोट कर बनाया गया एग्जिक्युटिव एडिटर
ET में एक और बड़ा बदलाव, बोधिसत्व गांगुली को प्रमोट कर बनाया गया एग्जिक्युटिव एडिटर
समाचार4मीडिया ब्यूरो दैनिक बिजनेस अखबार इकनॉमिक टाइम्स में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। हाल ही में एडिटोरियल डायरेक्टर राहुल जोशी के नेटवर्क18 में बतौर सीईओ (न्यूज) व ग्रुप एडिटर-इन-चीफ जुड़ने के बाद यहां डिप्टी एग्जिक्युटिव एडिटर बोधिसत्व गांगुली को प्रमोट कर एग्जिक्यूटिव एडिटर बनाया गया है। इंडस्ट्री के सूत्रों ने इस खबर की पुष्ट
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो दैनिक बिजनेस अखबार इकनॉमिक टाइम्स में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। हाल ही में एडिटोरियल डायरेक्टर राहुल जोशी के नेटवर्क18 में बतौर सीईओ (न्यूज) व ग्रुप एडिटर-इन-चीफ जुड़ने के बाद यहां डिप्टी एग्जिक्युटिव एडिटर बोधिसत्व गांगुली को प्रमोट कर एग्जिक्यूटिव एडिटर बनाया गया है। इंडस्ट्री के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है। वह पिछले 15 सालों से ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं। गांगुली के प्रमोशन के अलावा सूत्रों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि संतोष मेनन और सौभिक चक्रवर्ती को डिप्टी एग्जिक्यूटिव के रूप में प्रमोट किया गया है। इससे पहले मेनन और चक्रवर्ती असिसटेंट एग्जिक्यूटिव एडिटर थे। सूत्रों ने बताया कि राहुल जोशी की जगह किसे लाया गया है अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह संकेत जरूर दिया है कि गांगुली पर दैनिक के एडिटोरियल की जिम्मेदारी होगी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स