होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘सत्यम टीवी’ का नेशनल एड सेल्स, ‘फोर्थ डायमेंशन’ को मिला
‘सत्यम टीवी’ का नेशनल एड सेल्स, ‘फोर्थ डायमेंशन’ को मिला
तमिल न्यूज़ चैनल, सत्यम टीवी ने अपने नेशनल एड सेल्स का काम फोर्थ डायमेंसन मीडिया सोल्यूशन को दिया है। पहले इसे लैंडमार्के सोल्यूशन हैंडल कर रही थी। इस प्रक्रिया को पिछले सप्ताह चेन्नई में पूरा किया गया। इसके लिए कोई पिच नहीं मंगाया गया था। इस अवसर पर, सत्यम टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर, इजाक लीविंगस्टोन ने कहा, हम लोग फोर्थ डायमेंसन को अपने साथ जो
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
तमिल न्यूज़ चैनल, सत्यम टीवी ने अपने नेशनल एड सेल्स का काम फोर्थ डायमेंसन मीडिया सोल्यूशन को दिया है। पहले इसे लैंडमार्के सोल्यूशन हैंडल कर रही थी। इस प्रक्रिया को पिछले सप्ताह चेन्नई में पूरा किया गया। इसके लिए कोई पिच नहीं मंगाया गया था। इस अवसर पर, सत्यम टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर, इजाक लीविंगस्टोन ने कहा, हम लोग फोर्थ डायमेंसन को अपने साथ जोड़कर काफी खुश हैं। सत्यम टीवी एक निष्पक्ष न्यूज़ और करेंट अफेयर्स चैनल है और हमारा आदर्श वाक्य यस एज यस एंड नो एज नो है। हमारा विश्वास है कि फोर्थ डायमेंसन हमें और अधिक उंचाइयों पर जाने में सहायता करेगा। लीविंगस्टोन ने आगे कहा, हमने इसके लिए कोई पिचिंग प्रक्रिया नहीं कि क्योंकि हमें विश्वास है कि फोर्थ डायमेंसन में वो क्षमता है जिसके लिए हम देख रहे हैं। हमारा विश्वास है कि फोर्थ डायमेंसन हमारे चैनल के मूल्यों की मार्केटिंग गुणवत्ता को बढ़ायेगा और पूरे भारत में सेल्स डील के माध्यम से अधिक से अधिक राजस्व लाएगा। फोर्थ डायमेंसन के सीईओ, शंकर बी ने कहा, हम लोग इस पिच से काफी खुश हैं और विश्वास करते हैं कि इससे एडवरटाइजर्स और क्लाइंट्स को काफी लाभ होगा जो तमिलनाडु को एक बड़े अवसर के तौर पर देखते हैं। हमने पहले से ही इस ब्रांड को पूरे भारत में पहुंचाने के लिए प्रतिभा की पहचान कर ली है और इसके लिए एक समर्पित टीम का गठन कर दिया है। गौरतलब है कि सत्यम टीवी, सत्यम मीडिया विजन, चेन्नई का एक हिस्सा है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रत्येक कर्मचारी को खुली स्वतंत्रता मिली हुई है कि वह जो भी समाचार एकत्र करे उसमें पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता हो। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स