होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सरकार तैयार करेगी नेगेटिव न्यूज क्विक रेस्पॉन्स टीम
सरकार तैयार करेगी नेगेटिव न्यूज क्विक रेस्पॉन्स टीम
समाचार4मीडिया ब्यूरो मोदी सरकार एक नई टीम बना रही है, जो केवल नेगेटिव न्यूज से निपटने का काम करेगी। हालांकि ये काम पार्टी और सरकार के प्रवक्ता पहले से करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार का मानना है कि कभी-कभी ऐसी खबरों का जवाब देने में इतनी देर हो जाती है कि तब तक वो नेगेटिव न्यूज अपना काम कर चुकी होती है। ऐसे में जरूरत है एक ऐसी टीम क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो मोदी सरकार एक नई टीम बना रही है, जो केवल नेगेटिव न्यूज से निपटने का काम करेगी। हालांकि ये काम पार्टी और सरकार के प्रवक्ता पहले से करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार का मानना है कि कभी-कभी ऐसी खबरों का जवाब देने में इतनी देर हो जाती है कि तब तक वो नेगेटिव न्यूज अपना काम कर चुकी होती है। ऐसे में जरूरत है एक ऐसी टीम की जो नेगेटिव न्यूज आते ही मिनटों के अंदर उसकी मुंहतोड़ जवाब दे। कई बार ऐसा देखा गया कि खबरों पर रेस्पॉन्स देने में काफी देरी हुई। नीतीश ने पैकेज को लेकर हाल ही में ट्वीट किया, उसके बीस घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब जाकर बीजेपी के प्रवक्ताओं का जवाब आया। जबकि होना ये चाहिए था कि पहली ट्वीट के बाद जवाबों की बमबारी हो जानी चाहिए थी, ऐसा प्रवक्ताओं का मानना है। हालांकि अमित शाह ने अपनी मीडिया टीम में कुछ ऐसे नेताओं को जगह हाल ही में ही हैं, जो पहले पत्रकार रह चुके हैं। लेकिन जब जब सरकार से जुड़े मसले आते हैं, बीजेपी प्रवक्ता पिछड़ जाते हैं। इसलिए सरकार ऐसी टीम बनाने जा रही है कि जैसे ही कोई नेगेटिव न्यूज सरकार को लेकर नेशनल मीडिया या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आए, उसका तुरंत जवाब दे दिया जाए। ना कि उसके पकने तक, मीडिया में घंटों चलने तक इंतजार किया जाए। इसके लिए हर समय अलर्ट रहने वाले सरकार और पार्टी नेताओं के नाम मांगे जा रहे हैं, कहा जा रहा है कि कुछ तेजतर्रार सरकारी अधिकारियों और मंत्रालय प्रवक्ताओं को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा है। इसके लिए पीएमओ में भी एक नोडल अधिकारी बनाया जा रहा है ताकि फैसले लेने में, जवाब देने में, या किसी भी तरह का क्लेरीफिकेशन लेने में आसानी रहे। सरकार इस मोर्चे पर अपने आपको पिछड़ता हुआ तब महसूस कर रही है, जब उसके पास सोशल मीडिया की सबसे बड़ी फौज मौजूद है और तमाम नामचीन प्रवक्ता भरे पड़े हैं, एमजे अकबर, नलिन कोहली, चंदन मित्रा, और शाजिया इल्मी जैसे तमाम पूर्व पत्रकार भी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नई क्विक रेस्पॉन्स टीम क्या गुल खिलाती है।
टैग्स