होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सरकार रेड एफएम पर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती
सरकार रेड एफएम पर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती
समाचार4मीडिया ब्यूरो सरकार, दिल्ली उच्च न्यायालय के 26 जुलाई के उस आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका (स्पेशल लीव पिटीशन) दायर करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें सन टीवी के नेतृत्व वाली रेड एफएम को एफएम की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी गई है। मीडिया रिपोर्ट क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
सरकार, दिल्ली उच्च न्यायालय के 26 जुलाई के उस आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका (स्पेशल लीव पिटीशन) दायर करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें सन टीवी के नेतृत्व वाली रेड एफएम को एफएम की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने दिल्ली और मद्रास हाईकोर्ट दोनों में ही दो याचिकाएं दायर करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले जुलाई में रेड एफएम ने दिल्ली और मद्रास हाईकोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर कीं थीं, जिसमें कहा गया था कि उसे नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी जाए। दोनों ही कोर्ट ने उसकी इस याचिका को स्वीकार कर नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इस आधार पर अदालत के आदेश को चुनौती देगा कि दोनों ही कोर्ट ने सन ग्रुप के प्रमोटर्स, विशेष रूप से कलानिधि मारन, जोकि रेडियो एफएम के डायरेक्टर्स में से एक हैं, के लंबित आपराधिक मामले को ध्यान नहीं दिया और यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा से संबंधित है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स