होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बीच रेटिंग को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा
हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बीच रेटिंग को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा
वर्तमान समय में हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बीच कंटेंट को लेकर काफी खींचतान चल रही है। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में, चैनलों को जबरदस्त प्रतियोगिता का सामना करना पड़ रहा है। वे दिन गए जब किसी चैनल पर एक शो कई वर्षों तक चलता था और चैनल की रेटिंग में इससे बढ़ोतरी होती थी। वर्तमा समय में जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बीच रेटिंग प्वाइंट में
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
वर्तमान समय में हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बीच कंटेंट को लेकर काफी खींचतान चल रही है। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में, चैनलों को जबरदस्त प्रतियोगिता का सामना करना पड़ रहा है। वे दिन गए जब किसी चैनल पर एक शो कई वर्षों तक चलता था और चैनल की रेटिंग में इससे बढ़ोतरी होती थी। वर्तमा समय में जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बीच रेटिंग प्वाइंट में ज्यादा का अंतर नहीं है। टॉप लेवल के चार चैनलों स्टार प्लस, ज़ी टीवी, सोनी और कलर्स के बीच रेटिंग में 15 से 20 प्वाइंट का अंतर है। एक अच्छी पिल्म, एक मजबूत फिनाले, एक अच्छी स्टोरी, एक घंटे का स्पेशल शो चैनल की रेटिंग सिस्टम को चेंज करने में काफी है। जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के प्राइम टाइम में अप्रत्याशित गति से परिवर्तन हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों का प्राइम टाइम फिक्शन शो इसका ब्रोड एंड बटर कहलाता है। मूवी और रियलिटी शो चैनल की रेटिंग सिस्टम में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सक्षम हैं लेकिन इसका खर्च ज्यादा पड़ता है और मीडिया एजेंसी और विज्ञापनदाता इसके लिए उतना प्राइस देने को तैयार नहीं है। इसलिए, प्रत्येक दिन जनरल एंटरटेनमेंट चैनल मजबूत और प्राइम टाइम सीरियल की जरूरत महसूस कर रहे हैं। वर्षों से हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों ने हर तरह के प्रयोग करके देख लिए हैं। स्टार प्लस का सजदा तेरे प्यार में शो जो जून 2012 में खत्म हुआ अपने लॉन्चिंग के मात्र चार महीने तक चला। इसके स्थान पर, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा शो लाया गया, जो चैनल द्वारा एक अच्छा निर्णय माना गया। इस शो से स्टार प्लस अपने दर्शकों को 10 बजे रात के स्लॉट में फिर से आकर्षित करने में सक्षम हो सका। सजदा तेरे प्यार में मात्र एक शो नहीं है जिसे इतनी जल्दी से हटाना पड़ा। सोनी पर प्रसारित हो रहे शुभ विवाह के साथ भी ऐसा ही हुआ और फरवरी 2012 में लॉन्चिंग हुए शुभ विवाह को जून में इसकी लो टीआरपी रेटिंग के कारण बंद करना पड़ा। कलर पर प्रसारित होने वाले शो हवन को सितंबर 2011 में लॉन्च होने के महज छह महीने के अंदर में ही बंद करना पड़ा। इसी तरह से, सोनी पर प्रसारित होने वाले शो देखा एक ख्वाब को लॉन्च होने के नौ महीने के अंदर में बंद करना पड़ा। प्राथमिकता के आधार पर परिवर्तन स्टार प्लस और सोनी ने बड़ी तेजी से प्राथमिकता के आधार पर शो को परिवर्तन करने के नियम को अपनाया है। और ज़ी टीवी चैनल पर खूब पैसे बहाता है। 2012 में लगभग 13 शो बंद हुए। कुछ शो तो ऐसे रहे जिनकी अच्छी रेटिंग के बावजूद बंद कर दिया गया, जैसे स्टार प्लस पर बिदाई। इसका स्थान दिया और बाती ने लिया। नतीजतन, सजदा तेरे प्यार में, शुभ विवाह, देखा एक ख्वाब और नव्या एवं अन्य शो के अलावा, स्टार प्लस पर इस साल, ससुराल गेंदा फूल और मर्यादा लेकिन कब तक ज़ी टीवी पर छोटी बहू, राम मिलायी जोड़ी, भागोंवाली बांटे अपनी तकदीर और यहां मैं घर-घर खेली और कलर्स पर ना आना इस देश में लाड़ो, फूलवा और हवन जैसे शो का प्रसारण बंद हो गया। ज़ी टीवी ने इस साल छह नए शो - सपने सुहाने लकड़पन के, रब से सोना लागे, फिर सुबह होगी, पुनर्विवाह, फियर फाइल्स और रामायण को लॉन्च किया है। स्टार प्लस ने पांच फिक्शन शो इस साल लॉन्च किए हैं और इसके अलावा तीन शो लाखों में एक, अर्जुन और तेरी मेरी लव स्टोरी के अलावा को अगस्त में लॉन्च किया है। खामोशियां चैनल पर आने वाला एक अन्य शो है। सोनी ने क्या हुआ तेरा वादा, व्याह हमारी बहू का और लव मैरिज या अरेंज्ड मैरिज लॉन्च किए हैं। कलर्स ने चार नए शो ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, कैरी, छल, शह, मात और मधुबाला एक इश्क, एक जुनून को लॉन्च किया है। कलर्स पर अभी कोई नया शो नहीं आने वाला है। सोनी सितंबर 2012 में होंगे जुदा ना हम लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। चैनल कंटेंट को लेकर करो या मरो की नीति पर चल रहे हैं। हिन्दी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोग्रामिंग हेड का सबसे कठिन समय चल रहा है। इस साल इमेजिन टीवी के बंद होने और ज़ी नेक्स्ट, रियल, 9 एक्स के पिछले कुछ वर्षों में बंद होना यही संकेत देता है कि इस दौड़ में वही टिक पायेगा जो सबसे योग्य होगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स