होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / चुनावी माहौल में हिमाचल प्रदेश से लॉन्च हुए करीब दर्जन भर न्यूज चैनल व अखबार
चुनावी माहौल में हिमाचल प्रदेश से लॉन्च हुए करीब दर्जन भर न्यूज चैनल व अखबार
चुनावी माहौल के बीत हिमाचल प्रदेश में एकाएक तकरीबन 15 से 20 रीजनल अखबार और लॉन्च होने जा रहे हैं। प्रदेश में सभी बड़े मीडिया घराने पहले से ही मौजूद हैं, इसलिए छोटे मीडिया प्लेयर्स के लिए कोई बड़ा स्पेस तो नहीं है, लेकिन चुनावी माहौल को भुनाने के लिए नई लॉन्चिंग से संभावनाएं खोजी जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ महीनों के भीतर वॉयस ऑफ हिमाचल,
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 years ago
चुनावी माहौल के बीत हिमाचल प्रदेश में एकाएक तकरीबन 15 से 20 रीजनल अखबार और लॉन्च होने जा रहे हैं। प्रदेश में सभी बड़े मीडिया घराने पहले से ही मौजूद हैं, इसलिए छोटे मीडिया प्लेयर्स के लिए कोई बड़ा स्पेस तो नहीं है, लेकिन चुनावी माहौल को भुनाने के लिए नई लॉन्चिंग से संभावनाएं खोजी जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ महीनों के भीतर वॉयस ऑफ हिमाचल, खबरें अभी तक, तहलका ए1, इंडिया न्यूज, समाचार प्लस, लाइव टुडे, नेटवर्क टेन, चैनल नंबर2 और हिमाचल आजतक चैनल है जैसे कई न्यूज चैनल या तो लॉन्च हो चुके हैं या लॉन्चिंग की कतार में खड़े हैं। यह फेहरिश्त केवल इलेक्ट्रानिक मीडिया तक सीमित नहीं है। अगर प्रिंट मीडिया पर गौर करें तो हिमाचल दस्तक, हिमाचल आजकल, , पंजाब की शक्ति, मेरा देश महान, आपका फैसला, हिम जन आवाज जैसे अखबार लांच हो चुके हैं। गुजरात की तरह हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां चुनावों के दौरान प्रचार के लिए बड़ी राशि खर्च करने की तैयारी में है। एक अनुमान के मुताबिक कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में कैंपेनिंग के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट है। सूत्रों के मुताबिक कॉंग्रेस ने एजेंसी जेडबल्यूटी और एक्रॉस को प्रदेश में चुनावों के दौरान प्रचार-प्रसार का जिम्मा सौंपा है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक चूंकि इस बार चुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस भी हिस्सा ले रही है इस लिए पोलिटिकल कैंपेनिंग एड मार्केट में बढ़ोतरी की संभावना है। हिमाचल प्रदेश से जल्द आ रहे न्यूज चैनल ए1 तहलका के वाइस प्रेसिडेंट रोहिल पुरी का कहना है कि हिमाचल का एड मार्केट बाकी राज्यों की तुलना में छोटा है। लेकिन चुनाव को देखते हुए मीडिया प्लयेर्स बड़ी तैयारी कर रहे हैं। चुनाव आयोग के ज्यादा सक्रिय होने की वजह से इस बार इलेक्शन प्रचार-प्रसार पर थोड़ी सख्ताई बरती जा रही है क्योंकि चुनाव आयोग चुनाव प्रचार पर खर्च होने वाली राशि पर बराबर नज़र रखे हुए हैं। चैनल की लॉन्चिंग के बारे में रोहिल पुरी का कहना है कि हम लोग चुनाव के पहले चैनल लॉन्च कर देंगे। पार्टियों के कैम्पेन के नज़रिये से देखें तो चुनाव आयोग ने पार्टियों को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर अपना कैम्पेन करने की इजाजत दी है। चुनाव आयोग ने सभी पार्टियां के 45 मिनट का एक स्लॉट दूरदर्शन और एआईआर पर निर्धारित किया है। इसके अलावा जिन पार्टियों का प्रदर्शन पिछले चुनाव में बेहतर रहा था उन्हें ज्यादा टाइम बैंड मिला है। जैसे बीजेपी को 175 मिनट और कांग्रेस को 161 मिनट का। हिमाचल में जल्द ही लॉन्च होने वाले अखबार पंजाब की शक्ति के समूह संपादक नवीन गुप्ता का चुनाव की तैयारी पर कहना है कि हम चुनाव को लेकर भरपूर तैयारी कर रहे हैं। हमारी ओर से सभी रिर्पोटर को गाइड लाइन जारी की कई है कि हम नो पेड न्यूज कैपेन के माध्यम से जनता के बीच जायेगें। साथ ही अभी से किसी पार्टी या उम्मीदवार से जुड़ी हुई खबरों का प्रकाशन नही कर रहे हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स