होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / बिनॉय राय चौधरी बने ASCI के नए चेयरमैन, कई अन्य पदों पर भी बदलाव
बिनॉय राय चौधरी बने ASCI के नए चेयरमैन, कई अन्य पदों पर भी बदलाव
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। एचटी मीडिया लिमिटेड (HT Media Ltd) के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर और हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (Hindustan Media Ventures Ltd) के पूर्णकालिक निदेशक बिनॉय राय चौधरी को ऐडवर्टाइजिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) का नया चेयरमैन चुना गया है। काउंसिल की 10 सितंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। एचटी मीडिया लिमिटेड (HT Media Ltd) के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर और हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (Hindustan Media Ventures Ltd) के पूर्णकालिक निदेशक बिनॉय राय चौधरी को ऐडवर्टाइजिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) का नया चेयरमैन चुना गया है। काउंसिल की 10 सितंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। चार साल तक बोर्ड ऑफ गवर्नर्स रहने के दौरान वह प्रिंट मीडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्होंने सेल्फ रेगुलेशन को सक्रिय सहयोग दिया था। इसके अलावा R.K. Swamy BBDO के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनिवासन के. स्वामी को वाइस चेयरमैन चुना गया और IPG Mediabrands के सीईओ शशिधर सिन्हा को पुन: कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों में CIABC के वाइस प्रेजिडेंट अबंती शंकरनारायण, Procter & Gamble Hygiene and Healthcare Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्युटिव अल रजवानी, Bennett Coleman and Co Ltd के प्रेजिडेंट अरनब दास शर्मा, Pepsico India के चेयरमैन और सीईओ डी शिवकुमार, Eanadu के डायरेक्टर आई वेंकट, Agrotech Foods Ltd के डायरेक्टर नरेंद्र अंवानी, Provacateur के डायरेक्टर पारितोष जोशी, Burson-Marsteller की वाइस चेयर प्रेमा सागर, Google India Pvt Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन आनंदम, Hindustan Unilever Ltd की Personal Care के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर समीर सिंह, S.P. Jain Institute के मैनेजमेंट एजुकेशनिस्ट एसके पालेकर, BBH Comms India Pvt Ltd के मैनेजिंग पार्टनर सुभाष कामत और Grey Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायेक्टर सुभाष कामत शामिल हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स