होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / दाऊद को मिलने वाली पाक की मदद के बारे में किया पत्रकार ने ये खुलासा
दाऊद को मिलने वाली पाक की मदद के बारे में किया पत्रकार ने ये खुलासा
समाचार4मीडिया ब्यूरो भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खुलासे के बाद अब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और उन्होंने उससे मुलाकात भी की थी। उन्होंने बताया कि दाऊद पाक में बेखौफ घूमता है और आईएसआई व अन्य एजेंसियां उसकी सुरक्षा में तैनात रहती हैं। पाक जर्नलिस्ट आरिफ जमाल ने दाऊद क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खुलासे के बाद अब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और उन्होंने उससे मुलाकात भी की थी। उन्होंने बताया कि दाऊद पाक में बेखौफ घूमता है और आईएसआई व अन्य एजेंसियां उसकी सुरक्षा में तैनात रहती हैं। पाक जर्नलिस्ट आरिफ जमाल ने दाऊद के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि जब वह लाहौर में रहते थे तो उस समय दाऊद का भाई उनका पड़ोसी था। लिहाजा इससे साफ जाहिर होता है कि दाऊद का ठिकाना अभी भी पाक में ही है। इतना ही नहीं, जमाल ने दावा किया कि, ‘मैं दाऊद के जर्नलिस्ट फ्रैंड के जरिए दाऊद से मिला था। मैंने तब उससे वादा किया था कि उससे हुई बातचीत को कहीं प्रकाशित नहीं करूंगा। हालांकि मेरे पास एक विजुअल है जो शायद मैं कभी इस्तेमाल कर सकूं।’ पत्रकार ने बताया कि जब वह दाऊद के बंगले पर पहुंचा तो वहां उसके परिवार से कोई नहीं था। बहुत सारे नौकर और सुरक्षाकर्मी जरूर थे। उन्होंने बताया कि दाऊद का सिक्योरिटी स्टाफ काफी प्रोफेशनल था और सभी अलर्ट रहते थे। यह बात साफ है कि पाकिस्तानी सेना के सपोर्ट के बिना दाऊद वहां नहीं रह सकता। सेना को इस बात की जानकारी थी कि मैं उससे मिल रहा हूं। अमेरिका निवासी जमाल ने यह भी दावा किया कि दाऊद का भाई अनीस मेरा पड़ोसी था। उनके मुताबिक, भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए पाकिस्तान दाऊद का साथ दे रहा है। पाक मीडिया में दाऊद के बारे में बहुत नहीं छपा है, लेकिन बड़ी संख्या में पाकिस्तानी उससे मिल चुके हैं। कराची में हर कोई उसे व्यक्तिगत तौर पर जानता है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स