होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जागरण प्रकाशन का आईनेक्स्ट इंदौर से हुआ लॉन्च
जागरण प्रकाशन का आईनेक्स्ट इंदौर से हुआ लॉन्च
जागरण प्रकाशन ग्रुप का द्विभाषी कॉम्पेक्ट अखबार आईनेक्स्ट का 14वां एडिशन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से लॉन्च कर दिया गया है। आईनेक्स्ट अभी चार राज्यों यूपी, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड में अपनी मौजूदगी रखता है। आईनेक्स्ट का इंदौर एडिशन नईदुनिया के साथ कॉम्बो में दिया जायेगा। इस बाबत जागरण ग्रुप के सीएमडी महेन्द्र मोहन गुप्ता का कहना है कि पिछले छह व
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
जागरण प्रकाशन ग्रुप का द्विभाषी कॉम्पेक्ट अखबार आईनेक्स्ट का 14वां एडिशन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से लॉन्च कर दिया गया है। आईनेक्स्ट अभी चार राज्यों यूपी, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड में अपनी मौजूदगी रखता है। आईनेक्स्ट का इंदौर एडिशन नईदुनिया के साथ कॉम्बो में दिया जायेगा। इस बाबत जागरण ग्रुप के सीएमडी महेन्द्र मोहन गुप्ता का कहना है कि पिछले छह वर्ष से आइनेक्स्ट मजबूती की ओर बढ़ रहा है। इसके इंदौर एडिशन की शुरुआत से पहले से मौजूद नई दुनिया को और ज्यादा मजूबती मिलेगी। वहीं नई दुनिया के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट सलील टंडन का कहना है कि इंदौर एक एजुकेशन हब है और एक शिक्षित शहर है। यहां पर पाठकों की अलग-अलग पसंद है जिसे हम लोग आईनेक्स्ट के माध्यम से पूरा करेंगे। हम इसी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे कि हम हमारे पाठकों को एक नियमित अखबार और कॉम्पेक्ट डेली देंगे ताकि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकें। इंदौर में बहुत सारे प्रगतिशील सोच वाले युवा हैं जो कि आईनेक्स्ट के कॉर टागरेट ग्रुप से हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि आईनेक्स्ट की प्रजेंटेशन और स्टोरी टेलिंग के माध्यम से यह उनका दिल जीतने में कामयाब होगा। जागरण प्रकाशन के मार्केटिंग डायरेक्टर शैलेश गुप्ता का कहना है कि इंदौर एक सक्रिय मार्केट है। यहां पारंपरिक और आधुनिक विशेषताओं का एक जीवंत मिश्रण है। अगर मार्केटिंग नज़रिए से इंदौर को देखा जाये यहां पर रिटेल मार्केट काफी फायदा दिला सकता है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही आईनेक्स्ट वैन इंफ्रा में वर्ल्ड यंग रिडर, न्यूज पेपर ऑफ द ईयर 2012 का खिताब जीतने में कामयाब रहा था। आई नेक्स्ट अभी आगरा, इलाहाबाद, बरेली, देहरादून, गोरखपुर, जमशेदपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, पटना, रांची, वाराणसी से प्रकाशित हो रहा है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स