होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / आईबी मिनिस्ट्री ने कहा एफएम चैनल करें अपनी भाषा पर कंट्रोल
आईबी मिनिस्ट्री ने कहा एफएम चैनल करें अपनी भाषा पर कंट्रोल
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निजी एफएम रेडियो चैनलों पर कार्यक्रमों में सभ्य और संयत भाषा का इस्तेमाल सुनिश्चित करने को कहा है। निजी एफएम रेडियो चैनलों पर आपत्तिजनक और भद्दी विषयवस्तु वाले कार्यक्रम संबंधी मामले सामने आने के बाद ये चेतावनी दी गई है। इन चैनलों के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा कि यह नोटिस में आया है कि कुछ एफएम रेड
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निजी एफएम रेडियो चैनलों पर कार्यक्रमों में सभ्य और संयत भाषा का इस्तेमाल सुनिश्चित करने को कहा है। निजी एफएम रेडियो चैनलों पर आपत्तिजनक और भद्दी विषयवस्तु वाले कार्यक्रम संबंधी मामले सामने आने के बाद ये चेतावनी दी गई है। इन चैनलों के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा कि यह नोटिस में आया है कि कुछ एफएम रेडियो चैनलों पर प्रसारण में भद्दी और आपत्तिजनक विषयवस्तु का प्रसारण किया जा रहा है. मंत्रालय ने कहा है कि कुछ रेडियो जॉकी भी अमर्यादित और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं. खास कर रात के समय में वे आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। गौरतलब है कि एफएम चैनलों की भाषा को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठाए जा चके हैं। ऐसे ही एक मामले में रेड एफ द्वारा गोरखा समुदाय के लोगों पर की गई टिप्पणी को लेकर रेड एएएम को मंत्रालय ने एक हफ्ते के लिए बैन कर दिया था। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स