होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ...तो इसलिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को जारी करना पड़ा एक न्यूज चैनल के खिलाफ नोटिस
...तो इसलिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को जारी करना पड़ा एक न्यूज चैनल के खिलाफ नोटिस
समाचार4मीडिया ब्यूरो एक निजी न्यूज चैनल को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से बच्चों से संबंधित कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग करते समय सावधानी बरतने के लिए एक चेतावनी भरा नोटिस मिला है। दरअसल इस चैनल ने एक खबर में मानकों का उल्लंघन किया है। मंत्रालय द्वारा जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि यह ध्यान में आय
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
एक निजी न्यूज चैनल को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से बच्चों से संबंधित कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग करते समय सावधानी बरतने के लिए एक चेतावनी भरा नोटिस मिला है। दरअसल इस चैनल ने एक खबर में मानकों का उल्लंघन किया है।
मंत्रालय द्वारा जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि यह ध्यान में आया है कि चैनल ने पिछले साल नवंबर में अपने एक न्यूज बुलेटिन में छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार की एक घटना की रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट में चैनल ने बच्ची के चेहरे को धुंधला किए बिना या कंप्यूटर की मदद से उसे बदले बिना दो बार स्पष्ट रूप से दिखा दिया था।
दो अन्य मामलों का भी मंत्रालय ने जिक्र किया है। उसे लगता है कि अवयस्कों के खिलाफ यौन उत्पीड़न संबंधी न्यूज का प्रसारण करते समय चैनल ने मानकों का पालन नहीं किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गठित एक अंतर-मंत्रालयी समिति ने कहा कि इससे कार्यक्रम संहिता का व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन प्रतीत होता है। समिति ने चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
चैनल ने अपने जवाब में कहा है कि दो मामलों में उसने पीड़ित का चेहरा धुंधला कर दिया था। हालांकि उसने माना कि नवंबर 2014 के बुलेटिन के मामले में फुटेज प्रसारण से कुछ ही मिनट पहले मिले थे और जल्दबाजी में उनका प्रसारण कर दिया गया।
जवाब में चैनल ने कहा है कि संबद्ध स्टाफ से इस्तीफा ले लिया गया ताकि भविष्य में ऐसी भूल न हो। समिति ने चैनल को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई का एक अवसर भी दिया। सुनवाई के दौरान उसके प्रतिनिधियों ने एक मामले में खामी की बात स्वीकार की और नर्म रवैये के लिए आग्रह किया। चूक को ध्यान में रखते हुए समिति ने माना कि चैनल ने पहली बार मानकों का उल्लंघन किया। समिति ने उसे चेतावनी दिए जाने की सिफारिश की ताकि वह कार्यक्रम और विज्ञापन संहिता का कड़ाई से पालन कर सके।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स