होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / आईबीएन 7 के स्टूडियो में मारपीट, लाइव शो में साधु, साध्वी के बीच तमाचेबाजी

आईबीएन 7 के स्टूडियो में मारपीट, लाइव शो में साधु, साध्वी के बीच तमाचेबाजी

समाचार4मीडिया ब्यूरो अब तक ये विदेशी स्टूडियोज में होता आया था, लेकिन राधे मां जैसे विषयों पर आयोजित होने वाली शोज ने टीवी डिबेट का स्तर इतना बिगाड़ दिया कि लाइव शो में ना केवल गालीगलौज हुई बल्कि तमाचेबाजी भी हो गई। उसके बाद चला निंदा करने का दौर। इतनी ज्यादा निंदा की गई कि एक घंटे के अंदर ट्विटर टॉप ट्रेंड बन गया। इतना ही नहीं,

समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago

समाचार4मीडिया ब्यूरो अब तक ये विदेशी स्टूडियोज में होता आया था, लेकिन राधे मां जैसे विषयों पर आयोजित होने वाली शोज ने टीवी डिबेट का स्तर इतना बिगाड़ दिया कि लाइव शो में ना केवल गालीगलौज हुई बल्कि तमाचेबाजी भी हो गई। उसके बाद चला निंदा करने का दौर। इतनी ज्यादा निंदा की गई कि एक घंटे के अंदर ट्विटर टॉप ट्रेंड बन गया। इतना ही नहीं, जितनी बार निंदा की गई, उतनी बाद इस वीडियो को फिर से रिपीट किया गया। दरअसल हर रोज की तरह राधे मां पर एक लाइव डिबेट आईबीएन7 ने भी रखी थी। हर चैनल की डिबेट की तरह इस डिबेट में भी ऐसे ही कुछ धर्मगुरू बैठे हुए थे, जो सिर्फ टीवी पर ही दिखते हैं, आम जनता उन्हें टीवी पर देख देख कर ही जानी है। उनमें से एक थे ओम जी, जो खुद को हिंदू महासभा (ओ) का अध्यक्ष बताते हैं, पचास-साठ साल के बुजुर्ग हैं और राधे मां जैसे किसी भी संत की बुराई सुनना गवारा नहीं। जबकि एक दूसरी महिला धर्मगुरू हैं दीपा शर्मा, अक्सर वो शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती की प्रवक्ता के तौर पर टीवी पर आती रही हैं और सनातन परम्परा से अलग चलने वाले स्वंयभू गुरूओं जैसे राधे मां के विरोध में बोलती आई हैं। दोनों के बीच तीखी बहस हुई, इसमें ओमजी ने दीपा शर्मा की पर्सनल लाइफ और उनके पति से उनके बिगड़ते रिश्तों पर कुछ बोल दिया। दीपा शर्मा अचानक उठीं, उन्होंने अपनी साड़ी ठीक की, और लाइव डिबेट में ओमजी के पीछे खड़े होकर उनका कंधा थपथपाया, गुस्से में कुछ बोला और तड़ाक से जड़ दिया एक जोरदार तमाचा। दूसरा मारतीं उससे पहले सतर्क हो गए ओमजी और दीपा के हाथ पकड़कर जवाब में जड़ दिया एक जवाबी तमाचा। फिर तो कोहराम मच गया, एक तो साधू और ऊपर से महिला, वो भी लाइव डिबेट में थप्पड़बाजी। लगता है आईबीएन के टॉप ऑफीशियल्स की क्विक मीटिंग में फौरन तय किया गया कि क्या करना है। ब्रेक के बाद तुरंत एंकर ने लाइन ले ली कि हम ऐसे व्यवहार की निंदा करते हैं। उसके फौरन बाद चैनल पर एक डिसक्लेमर जारी किया गया कि हम जिम्मेदार चैनल हैं और इस तरह की घटना की निंदा करते हैं। एंकर ने भी गैस्ट्स को तमाम नसीहतें दीं कि अपनी बात को तर्क से रखना चाहिए तमाचे से नहीं। उसके बाद ब्रॉडकास्टर्स एडीटर्स एसोसिएशन के महासचिव एनके सिंह का फोनो के जरिए भी इसकी निंदी हुआ। उसके बाद चैनल के डिप्टी मैनेजिंग एडीटर सुमित अवस्थी ने बाकायदा फोनो पर घटना की निंदा की। टीवी 18 के प्रेसीडेंट न्यूज उमेश उपाध्याय ने भी इस घटना पर ट्वीट करके खेद जताया। सबसे दिलचस्प बात थी कि बाकी सारे न्यूज चैनल्स के न्यूज रूम में चिंता की लहर दौड़ गई, संडे की टीआरपी तो गई समझो। उसकी वजह भी थी, जितनी आईबीएन 7 इस घटना की निंदा कर रहा था, उतनी बार उस मारपीट के वीडियो को रिपीट कर रहा था। कल पूरा प्राइम टाइम तो वो निंदा कर-कर के इस वीडियो को दिखाते रहे, अगले दिन सुबह से ही वो तमाम महमंडलेश्वरों को फोनो पर लेकर शुरू हो गए, शो का नाम भी रख दिया, ‘हम निंदा करते हैं’। नोएडा के थाने में मारपीट का मामला भी दर्ज हो गया है, लगता है इस बार टीआरपी में आईबीएन 7 की पोजीशन में तगड़ा उछाल आने वाला है। इतना ही नहीं ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, कई इंटरनेशनल चैनल आज इसे चला सकते हैं। पर हम इस विडियो क्लिप को यहां शेयर नहीं कर रहे हैं, क्योकि जब मीडिया इस क्लिप की निंदा कर रहा है तो फिर उसे दोबारा दिखाना नैतिक तौर पर ठीक नहीं होगा। यहां देखें विडियो:


टैग्स
सम्बंधित खबरें

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

14 hours ago

Dentsu India व IWMBuzz Media ने मिलाया हाथ, 'इंडिया गेमिंग अवॉर्ड्स' का करेगा आयोजन

'डेंट्सु इंडिया' (Dentsu India) ने IWMBuzz Media के साथ मिलकर 'इंडिया गेमिंग अवॉर्ड्स' के तीसरे संस्करण की घोषणा की है, जो 7 दिसंबर 2024 को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

1 day ago

फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब की गवर्निंग कमेटी का पुनर्गठन, ये वरिष्ठ पत्रकार बने सदस्य

फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब (FCC) ने अपनी गवर्निंग कमेटी का पुनर्गठन किया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।

1 day ago

विनियमित संस्थाओं को SEBI का अल्टीमेटम, फिनफ्लुएंसर्स से रहें दूर

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भारत के वित्तीय प्रभावशाली व्यक्तित्वों, जिन्हें 'फिनफ्लुएंसर' कहा जाता है, पर कड़ी पकड़ बनाते हुए एक आदेश जारी किया है।

1 day ago

NCLT ने खारिज की ZEE-सोनी विलय को लेकर फैंटम स्टूडियोज इंडिया की ये याचिका

फैंटम स्टूडियोज ZEEL का एक अल्प शेयरधारक है, जिसके पास कंपनी के करीब 1.3 मिलियन शेयर हैं, जिनकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जाती है।

2 days ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

13 hours ago

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

10 hours ago

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

14 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago