होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘आई नेक्स्ट’ के ‘इकतारा’ का फाइनल राउंड
‘आई नेक्स्ट’ के ‘इकतारा’ का फाइनल राउंड
लखनऊ स्थित, उत्तरप्रदेश संगीत नाटक अकादमी में पिछले मंगलवार को इकतारा ग्रांड फिनाले बडे जोर-शोर के बीच संपन्न हुआ। लोकगीतों का यह मुकाबला अपने अंतिम दौर में एक टाई ब्रेकर मुकाबले में खत्म हुआ। विजेता का चुनाव नौ गायकों के टाई ब्रेकर गायकी मुकाबले में बेहद संजीदा मधुर संगीत के बीच हुआ। लखनऊ वासियों के लिये यह एक बेहद रोमांटिक संगीत कार्यक्रम था और ल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
लखनऊ स्थित, उत्तरप्रदेश संगीत नाटक अकादमी में पिछले मंगलवार को इकतारा ग्रांड फिनाले बडे जोर-शोर के बीच संपन्न हुआ। लोकगीतों का यह मुकाबला अपने अंतिम दौर में एक टाई ब्रेकर मुकाबले में खत्म हुआ। विजेता का चुनाव नौ गायकों के टाई ब्रेकर गायकी मुकाबले में बेहद संजीदा मधुर संगीत के बीच हुआ। लखनऊ वासियों के लिये यह एक बेहद रोमांटिक संगीत कार्यक्रम था और लोगों ने इस गायकी मुकाबले का जम कर लुत्फ उठाया। लोकगीत के कुछ चर्चित नाम मालिनी अवस्थी, अनीता धौन्दियाल, और पदमा गिडवानी मुकाबले की जूरी में शामिल थे। इस बार का इकतारा फोकस्टार अवार्ड पटना के सतेन्द्र कुमार को दिया गया है जिन्होंने झारखंड के गायक, निलोत्पल को एक कडे मुकाबले में हराकर यह ताज हासिल किया। कार्यक्रम में, गायकों को प्रोत्साहित करने के लिये शहर की प्रमुख हस्तियां मौजूद रही,जागरण ग्रुप के आई नेक्स्ट के सीओओ और एडिटर, आलोक सांवल ने इस मौके पर कहा कि यह कार्यक्रम गायकी की दुनिया में एक मील का पत्थर साबित होगा। इकतारा आईनेक्स्ट पाठकों और क्षेत्र के लोकसंगीत से जुडे कलाकारों से रूबरू होने का एक प्रयास है। लोकगीत के इस कार्यक्रम ने देश के हजारों संगीत श्रोताओं के हृदय को रस से सींचा है और उनके हृदय में जगह बनाया है। इकतारा को वाले दिनों में भी आयोजित किया जाता रहेगा। इकतारा के इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों की संख्या काफी बडी थी, देश के हर एक हिस्से से कलाकारों ने प्रविष्टियां भेजी थी। जिन राज्यों में लोकगीत-संगीत अब भी जिंदा है और विकसित हो रहा है वहां से कलाकारों की ज्यादा प्रविष्टियां रही मसलन पश्चिम बंगाल, आन्ध्रपदेश, गोआ, मध्यप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र इत्यादि। लोकगीत को आगे बढाने के लिये इस तरह कें प्रयासों का शुभारंभ युवकों के लिये शुरू किये गये आई नेक्स्ट पोर्टल के लॉन्च होने के बाद शुरू किया गया था। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स