होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / कवरेज के दौरान न्यूज चैनल की पूरी टीम पर हमला...
कवरेज के दौरान न्यूज चैनल की पूरी टीम पर हमला...
पंजाब के फिरोजपुर में एक टीवी चैनल की टीम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
पंजाब के फिरोजपुर में एक टीवी चैनल की टीम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह हमला उस समय किया गया रेत माफियाओं की करतूतो की कवरेज करने पहुंची थी।
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ से टीवी चैनल की एक टीम जलालाबाद के गांव अमीर खास के पास थारेवाला मोड़ पर रविवार दोपहर तीन बजे कवरेज के लिए पहुंची थी। इसी दौरान रेत माफिया ने उन पर हमला बोल दिया, जिसमें कैमरामैन और पत्रकार समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चैनल टीम के पत्रकार नीरज बाली वासी के मुताबिक, वे पूरे पंजाब में हो रही रेत खनन पर स्टोरी तैयार कर रहे हैं। इसके चलते ही वे रविवार दोपहर तीन बजे जलालाबाद के गांव अमीर खास के पास थारेवाला मोड़ स्थित रेत गड्ढे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार से बातचीत की, जिसके बाद ठेकेदार ने उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा। पहचान पत्र देखते ही ठेकेदार ने उन्हें थप्पड़ मारा और बाजू मरोड़कर जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लेबरों ने भी उन पर हमला बोल दिया। हमले में कैमरामैन संदीप कुमार और नीरज बाली के सिर पर गहरी चोटें आई हैं। वहीं बठिंडा निवासी प्रीतपाल और सूरजभान जख्मी हो गए हैं।
हमले के बाद चैनल की पूरी टीम डीएसपी अमरजीत सिंह सिद्धू के दफ्तर पहुंची, लेकिन डीएसपी वहां नहीं मिले। इसके बाद टीम सिविल अस्पताल पहुंची तो वहां पर कोई डॉक्टर भी नहीं था। सरकारी अस्पताल में प्राइवेट डाक्टर बुलाकर टीम के सदस्यों का इलाज करवाया गया, जिसके करीब एक घंटे बाद डीएसपी अमरजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से बात की, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वहां से दो टिपर मशीन, रेत से लदे छह ट्राले (दस टायर वाले), एक ट्रैक्टर-ट्राली, तीन पोक लाइन मशीन और एक जेसीबी बरामद की। लेकिन इस दौरान वहां पर काम कर रहे मजदूर भागने में कामयाब हो गए।
थाना मल्लांवाला पुलिस ने दो आरोपी जगदीश सिंह और रेशम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।
टैग्स पत्रकार अवैध खनन भू-माफिया पिटाई