होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इंडिया टुडे का दिल्ली में तीसरा यूथ सम्मेलन
इंडिया टुडे का दिल्ली में तीसरा यूथ सम्मेलन
इंडिया टुडे समूह का युवाओं पर आधारित वार्षिक सम्मेलन का आयोजन आज 7 सितंबर, 2012 को होगा। इस फोरम में, युवा अपने आइकॉन से खुलकर बात कर सकेंगे। इंडिया टुडे समूह द्वारा आयोजित सम्मेलन का यह लगातार तीसरा वर्ष है जिसमें युवा फ्रेश विचार और लाइव म्यूजिक का आंनद ले सकेंगे। इस फोरम का थीम बी द बेस्ट यू रखा गया है। आज के राजनीति एवं सामाजिक माहौल को देखते ह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
इंडिया टुडे समूह का युवाओं पर आधारित वार्षिक सम्मेलन का आयोजन आज 7 सितंबर, 2012 को होगा। इस फोरम में, युवा अपने आइकॉन से खुलकर बात कर सकेंगे। इंडिया टुडे समूह द्वारा आयोजित सम्मेलन का यह लगातार तीसरा वर्ष है जिसमें युवा फ्रेश विचार और लाइव म्यूजिक का आंनद ले सकेंगे। इस फोरम का थीम बी द बेस्ट यू रखा गया है। आज के राजनीति एवं सामाजिक माहौल को देखते हुए इस थीम को चुना गया है। इस थीम को चुनने के पीछे युवाओं में विश्वास का निर्माण करने और उन्हें प्रेरित करना है। इसके माध्यम से ऐसे आइकॉन को चुना गया है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में सफलता प्राप्त की है। सम्मेलन के पहले साल में नंदन नीलकेणी, प्रणव मिस्त्री और सौरव गांगुली ने डेलीगेट्स के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। 2011 में उद्योगपति, कुमार मंगलम बिरला, अभिनेता, रणबीर कपूर, राजनीतिज्ञ, कालिकेश देव और युवराज सिंह से युवाओं ने बात की। इस वर्ष, पिछले वर्ष के मुकाबले 12 से 26 स्पीकर्स (वक्ता) हैं। वक्ताओं में राजनीति के युवा धुरंधर: अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश; संदीप दीक्षित, लोकसभा के सदस्य और कांग्रेस के नेता। लीक से हटकर काम करने वाले: अरविंद केजरीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता; अली जाफर, क्रासओवर स्टार। ओलंपियन: मैरीकॉम, बॉक्सर; गगन नारंग, शूटर; सुशील कुमार, पहलवान; योगेश्वर दत्त, पहलवान; विजय कुमार, शूटर और क्रिकेटर कपिल देव, उन्मुक्त चंद। बॉलीवुड स्टार्स: अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, इमरान हाशमी, इम्तियाज अली, अनु मलिक। बेस्ट ऑफ एंटरटेनमेंट एंड डिजाइन: एकता कपूर, ज्वाइंट एमडी, बालाजी टेलीफिल्म्स; वीर दास, कॉमेडियन; मसाबा गुप्ता, फैशन डिजाइनर। कॉरपोरेट जगत: विनीत नायर, वाइस चेयरमैन एंड चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, एचसीएल टेक्नोलोजी; संजीव भीखचंदानी, संस्थापक और एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन, नौकरी.कॉम। युवाओं को शामिल करने के लिए सम्मेलन में कोई सख्त नियम नहीं आपनाया गया है बल्कि कार्यक्रम को इस तरह से बनाया गया है कि चर्चा से लेकर प्रोग्राम तक युवा उससे खुद को जुड़ा महसूस कर सके। इवेंट का आगाज माइंड रॉक 2012 बी ए रॉकस्टार कंटेस्ट के विजेताओं द्वारा किया जाएगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स