होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इंडिया टीवी का एक और स्टिंग ऑपरेशन ‘ऑपरेशन वर्ल्ड कप’
इंडिया टीवी का एक और स्टिंग ऑपरेशन ‘ऑपरेशन वर्ल्ड कप’
आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग प्रकरण के इंडिया टीवी स्टिंग ऑपरेशन में खुलासे के बाद क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया था। इसी खुलासे के चलते बीसीसीआई ने स्टिंग ऑपरेशन में दोषी पाए गए पांच खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया था। इंडिया टीवी आज एक बार फिर क्रिकेट के मैदान की काली तस्वीर ऑपरेशन वर्ल्ड कप नाम से लोगों के सामने पेश करने जा रहा है। इस खुलासे का प्रोम
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 years ago
आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग प्रकरण के इंडिया टीवी स्टिंग ऑपरेशन में खुलासे के बाद क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया था। इसी खुलासे के चलते बीसीसीआई ने स्टिंग ऑपरेशन में दोषी पाए गए पांच खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया था। इंडिया टीवी आज एक बार फिर क्रिकेट के मैदान की काली तस्वीर ऑपरेशन वर्ल्ड कप नाम से लोगों के सामने पेश करने जा रहा है। इस खुलासे का प्रोमो पिछले कुछ दिनों से दिखाया जा रहा है। इंडिया टीवी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक आज शाम सात बजे दिखाए जाने वाले इस स्टिंग ऑपरेशन में भारत-पाकिस्तान और इंग्लैंड वेस्टइंडीज जैसी और भी कई टीमों के खिलाड़ी मैच के दौरान मैच फिक्सिंग व स्पॉट फिक्सिंग जैसी गतिविधियों में शामिल रहे। सूत्रों के मुताबिक इंडिया टीवी की एक टीम पिछले तीन महीनों से इस ऑपरेशन में लगी हुई थी और आज जबकि ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप समाप्त हुआ है तो इस खुलासे के लिए यह सही मौका है। गौरतलब है कि इंडिया टीवी ने आईपीएल मैचों के बाद एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से आईपीएल में खिलाड़ियों, आयोजकों, मालिकों और भारतीय क्रिकेट के जाने माने लोगों के बीच संदिग्ध सौदों का भंडाफोड़ किया था। टीवी चैनल इंडिया टीवी ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में कई खिलाड़ियों को छिपे हुए कैमरे में यह स्वीकार करते हुए कैद किया गया कि उन्हें अनधिकृत रूप से नीलामी में तय राशि से कहीं अधिक पैसा मिलता है। उस आपरेशन में यह भी खुलासा हुआ था कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मौजूद ही नहीं है बल्कि प्रथम श्रेणी मैचों को भी फिक्स किया जाता है और महिलाएं मैच फिक्सिंग में अहम भूमिका निभाती हैं। 'इंडिया टीवी' के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाए गए पांच खिलाडिय़ों- शलभ श्रीवास्तव, मोहनीश मिश्रा, अभिनव बाली, अमित यादव और टीपी सुधींद्र को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया था समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स