होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / बिहार चुनाव पर इंडिया टीवी लाया है 'चुनाव मंच'
बिहार चुनाव पर इंडिया टीवी लाया है 'चुनाव मंच'
बिहार विधानसभा चुनाव का मंच पूरी तरह सज चुका है। आगामी चुनावों को देखते हुए अधिकांश न्यूज चैनल नए-नए कार्यक्रमों का आगाज कर चुके हैं। इन सबके बीच इंडिया टीवी ने ‘चुनाव मंच’ लॉन्च करने की घोषणा की है। 22 सितंबर को पूरे दिन प्रसारित होने वाला ये कॉन्क्लेव पूरी तरह से बिहार चुनाव पर केन्द्रित होगा। इस कॉन्क्लेव में ऐसे राजनीतिक हस्तियां शिरक
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
बिहार विधानसभा चुनाव का मंच पूरी तरह सज चुका है। आगामी चुनावों को देखते हुए अधिकांश न्यूज चैनल नए-नए कार्यक्रमों का आगाज कर चुके हैं। इन सबके बीच इंडिया टीवी ने ‘चुनाव मंच’ लॉन्च करने की घोषणा की है। 22 सितंबर को पूरे दिन प्रसारित होने वाला ये कॉन्क्लेव पूरी तरह से बिहार चुनाव पर केन्द्रित होगा। इस कॉन्क्लेव में ऐसे राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेंगी, जिनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा इन चुनावों में दांव पर है। दरअसल इस बार बिहार चुनावों को केंद्र की भाजपा/एनडीए सरकार के रिपोर्ट कार्ड की तरह भी देखा जा रहा है, जिससे ये चुनाव आज के समय की सबसे बड़ी न्यूज इवेंट बन गए हैं। अन्य लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अलग-अलग विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के गठबंधन बिहार चुनाव की अग्निपरीक्षा में कितने खरे उतरते हैं। इस कॉन्क्लेव में बड़े-बड़े राजनेता अपनी विरोधी पार्टी के नेताओं की राज्य के बारे में राय पर अपने विजन और विश्वास के आधार पर चर्चा और बहस करेंगे और राज्य से जुड़े मुद्दों पर उनसे सवाल पूछेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, जद (यू) के अध्यक्ष शरद यादव, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी आदि ऐसे कई राजनीतिक दिग्गज इस कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे। ‘चुनाव मंच’ कॉन्क्लेव का आयोजन 22 सितंबर 2015 को किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव की कार्यवाही का विशेष लाइव प्रसारण IndiaTV पर पटना के होटल मौर्या से किया जाएगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स