होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इंडियन वुमेन प्रेस कॉर्प्स का शॉर्ट स्टोरी कंपिटीशन
इंडियन वुमेन प्रेस कॉर्प्स का शॉर्ट स्टोरी कंपिटीशन
भारतीय महिला पत्रकारों के प्रमुख प्रोफेशनल संगठन, इंडियन वुमेन प्रेस कॉर्प्स ने शॉर्ट स्टोरी राइटिंग कंपिटीशन के आयोजन की घोषणा की है। इस शॉर्ट स्टोरी कंपिटीशन का विषय क्रॉसरोड रखा गया है। कॉर्प्स के मुताबिक कहानी की लंबाई 3000 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए। जो अन्य शर्तें आयोजकों की ओर से रखी गई हैं उनके मुताबिक लेख कहीं प्रकाशित नहीं होना चाह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
भारतीय महिला पत्रकारों के प्रमुख प्रोफेशनल संगठन, इंडियन वुमेन प्रेस कॉर्प्स ने शॉर्ट स्टोरी राइटिंग कंपिटीशन के आयोजन की घोषणा की है। इस शॉर्ट स्टोरी कंपिटीशन का विषय क्रॉसरोड रखा गया है। कॉर्प्स के मुताबिक कहानी की लंबाई 3000 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए। जो अन्य शर्तें आयोजकों की ओर से रखी गई हैं उनके मुताबिक लेख कहीं प्रकाशित नहीं होना चाहिए और मूल कहानी होनी चाहिए और इच्छुक लोग अपनी कहानियां इंडियन वुमेन प्रेस कॉरपोरेशन (शॉर्ट स्टोरी कंपिटीशन), 5 विंडसर प्लेस, नईदिल्ली -110001 भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 25 हजार रुपये द्वितीय विजेता को 15 हजार रुपये और तृतीय विजेता को 10 रुपये दिए जायेंगे। यह प्रतियोगिता, इंडियन वुमेन प्रेस कॉर्प्स के पदाधिकारियों और उनके नजदीकी संबंधियों को छोड़कर सभी महिलाओं के लिए खुली है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स