होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / IBN7 के साथ जुड़े इंद्रजीत राय, बने एडिटर (क्राइम)
IBN7 के साथ जुड़े इंद्रजीत राय, बने एडिटर (क्राइम)
समाचार4मीडिया ब्यूरो नेटवर्क 18 के हिंदी न्यूज चैनल आईबीएन7 में नियुक्तियों का सिलसिला लगातार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अब पत्रकार इंद्रजीत राय ने लाइव इंडिया को अलविदा कहकर आईबीएन7 के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है। वे वहां बतौर एडिटर (क्राइम) जुड़े हैं। समाचार4मीडिया के संपर्क करने पर उन्होंने अपनी नियुक्ति की पुष्टि की है। गौ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो नेटवर्क 18 के हिंदी न्यूज चैनल आईबीएन7 में नियुक्तियों का सिलसिला लगातार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अब पत्रकार इंद्रजीत राय ने लाइव इंडिया को अलविदा कहकर आईबीएन7 के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है। वे वहां बतौर एडिटर (क्राइम) जुड़े हैं। समाचार4मीडिया के संपर्क करने पर उन्होंने अपनी नियुक्ति की पुष्टि की है। गौरतलब है कि क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म की फील्ड में लंबे समय से सक्रिय इंद्रजीत (क्राइम) शो की एकंरिंग भी करते हैं। मूल तौर पर बलिया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले इंद्रजीत ने लखनऊ से मास्टर ऑफ क्रिमिनिलॉजी ऐंड फॉरेंसिंक साइसेंज की पढ़ाई की है। इंद्रजीत ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी। उन्होंने लखनऊ में हिन्दुस्तान अखबार से आगाज किया था, उसके बाद वे जी न्यूज का हिस्सा बने और एक दशक तक उन्होंने जी न्यूज के साथ लंबी पारी खेली। वे यहा बतौर असिस्टेटं एडिटर कार्यरत रहे। जी न्यूज के बाद न्यूज नेशन से जुड़े और चैनल की लॉन्चिंग टीम का अहम हिस्सा रहे। करीब डेढ़ साल यहां काम करने के बाद वे वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी के नेतृत्व में न्यूज एक्सप्रेस के साथ बतौर कंसल्टेंट जुड़ गए। उसके बाद एडिटर (इन्वेस्टिगेशन और स्पेशल प्रोग्रामिंग) के पद पर उन्होंने लाइव इंडिया जॉइन किया था। इंद्रजीत राय को उनकी नई पारी के लिए समाचार4मीडिया की ओर से शुभकामनाएं...
टैग्स