होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / इंडस्ट्री ने 19 दिसंबर तक टीवी रेटिंग को स्थगित किया
इंडस्ट्री ने 19 दिसंबर तक टीवी रेटिंग को स्थगित किया
इंडियन सोसाइटी ऑफ एडवरटाइजर्स (आईएसए), एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) और इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) की टैम मीडिया रिसर्च के साथ डिजिटाइजेशन को देखते हुए की गई संयुक्त बैठक में, संपूर्ण भारत में 9 सप्ताह के लिए टीवी रेटिंग डाटा को स्थगित करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि एक्सचेंज4मीडिया समूह ने 9 अक्टूबर, 2012 को डिज
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
इंडियन सोसाइटी ऑफ एडवरटाइजर्स (आईएसए), एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) और इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) की टैम मीडिया रिसर्च के साथ डिजिटाइजेशन को देखते हुए की गई संयुक्त बैठक में, संपूर्ण भारत में 9 सप्ताह के लिए टीवी रेटिंग डाटा को स्थगित करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि एक्सचेंज4मीडिया समूह ने 9 अक्टूबर, 2012 को डिजिटाइजेशन को देखते हुए इस संबंध में सबसे पहले खबर की थी। इसके लिए 41 वें सप्ताह यानि 7 अक्टूबर, 2012 से टीवी रेटिंग डाटा को स्थगित रखने का फैसला किया गया है। इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, टैम मीडिया रिसर्च के अधिकारियों ने 16 अक्टूबर से डाटा का उपयोग करने वालों का सूचित कर दिया है कि 17 अक्टूबर, 2012 से डाटा रेटिंग रीलिज नहीं की जाएगी। टीवी रेटिंग के लिए प्रस्तावित 9 सप्ताह का समय, 49 वें सप्ताह यानि 19 दिसंबर, 2012 को पूरा हो जाएगा। उस समय ना सिर्फ 50 वें सप्ताह का डाटा रीलिज किया जाएगा बल्कि 41 से लेकर 49वें सप्ताह का डाटा भी रीलिज किया जाएगा। इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, चार महानगरों में, 1 नवंबर, 2012 से डिजिटाइजेशन को देखते हुए टीवी रेटिंग डाटा को स्थगित करने का निर्णय लिया है जिससे कि इस प्रक्रिया को समय रहते पूरा किया जा सके। ऐसी आशा है कि एनालॉग घरों में चैनल उपलब्ध नहीं होंगे और दर्शकों को चैनल देखने के लिए, डिजिटल सेट टॉप बॉक्स या डायरेक्ट टू होम सेवा लेनी होगी। रिपोर्ट लिखे जाने तक टैम मीडिया रिसर्च या किसी अन्य संगठन से अभी तक इस संबध में कोई बात नहीं हो सकी है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स