होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / आईनेक्स्ट की साइक्लिंग प्रतियोगिता बाइकऑथन एक बार फिर से
आईनेक्स्ट की साइक्लिंग प्रतियोगिता बाइकऑथन एक बार फिर से
आईनेक्स्ट का फ्लैगशिप ईवेंट्स और देश की सबसे बड़ी साइकिलिंग प्रतियोगिता - बाइकऑथन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। आईनेक्स्ट के हर वर्ष इस ईवेंट का आयोजन करता है। इस इवेंट का मकसद देश के युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। आईनेक्स्ट का प्रकाशन जिन शहरों से होता है, उन सभी जगहों पर इस रैली का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के बारे में बात करते ह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
आईनेक्स्ट का फ्लैगशिप ईवेंट्स और देश की सबसे बड़ी साइकिलिंग प्रतियोगिता - बाइकऑथन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। आईनेक्स्ट के हर वर्ष इस ईवेंट का आयोजन करता है। इस इवेंट का मकसद देश के युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। आईनेक्स्ट का प्रकाशन जिन शहरों से होता है, उन सभी जगहों पर इस रैली का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के बारे में बात करते हुए, आईनेक्स्ट के प्रोजेक्ट हेड व सीओओ, आलोक सांवल ने कहा, ज्यादा दिन नहीं हुए जब साइकिल का उपयोग मध्यवर्ग के लोगों के द्वारा आने-जाने के लिए किया जाता था, यह उनकी जरूरत का एक हिस्सा था।लेकिन अब हमारे लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ गया और हम कहीं ना कहीं साइकिल को भूलने लगे हैं, अब यह शहरी लोगों के लिए एक शौक भर होकर रह गया है। इस ईवेंट्स के माध्यम से हम एक बार फिर ये साइकिल के साथ लोगों की जुड़ी भावनाओं को याद कर रहे हैं। इस बार, यह ईवेंट्स दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले फेज में 14 अक्टूबर को आगरा, इलाहाबाद, देहरादून, कानपुर, बरेली और गोरखपुर और दूसरे चरण में, 28 अक्टूबर को लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, जमशेदपुर, पटना और रांची में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति नाममात्र की भागीदारी शुल्क देकर भाग ले सकता है। 10 किलोमीटर की यह रैली किशोरों और युवाओं में काफी प्रसिद्ध है। 2008 में 4 राज्यों के 6000 से अधिक युवाओं ने इस रैली में हिस्सा लिया था। 2010 में 20 हजार से अधिक युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया था। और इस वर्ष यह आंकड़ा तीन गुणा होने की उम्मीद है। आलोक सांवल ने कहा, बाइकॉथन स्वस्थ और सशक्त युवाओं की स्वतंत्रता का प्रतीक है, जो आईनेक्स्ट का भी प्रतीक है। हमें आशा है कि यह ईवेंट्स लोगों का दिल जीतने में कामयाब होगा। इसमें भाग लेने के लिए आईनेक्स्ट के वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या आईनेक्स्ट के ऑफिस से फॉर्म ले सकते हैं और अपनी पसंद के शहर का चुनाव कर प्रतियोगिता में हिस्सेदारी कर सकते हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स