होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / क्या ग्रोथ के लिए एक्वीजिशन सही रास्ता है ?
क्या ग्रोथ के लिए एक्वीजिशन सही रास्ता है ?
पिछले पांच वर्षों में, सबसे बड़ी एजेंसियों के खरीदने और बिकने की कुछ घटनायें हुई हैं। चाहे वह वैश्विक स्तर पर, पब्लिसिस समूह का बीबीएच या डेन्ट्सू का एजिस मीडिया से खरीदना हो जिसका प्रभाव भारतीय मार्केट पर पड़ने के साथ ही इंडिया में कार्यरत हंगामा डिजिटल, कम्युनिकेट2,इंडिगो, रीजलटीक्स या टैपरूट का कुछ कंपियों का डेन्ट्सू को बेचना, ने 2012 में काफी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
पिछले पांच वर्षों में, सबसे बड़ी एजेंसियों के खरीदने और बिकने की कुछ घटनायें हुई हैं। चाहे वह वैश्विक स्तर पर, पब्लिसिस समूह का बीबीएच या डेन्ट्सू का एजिस मीडिया से खरीदना हो जिसका प्रभाव भारतीय मार्केट पर पड़ने के साथ ही इंडिया में कार्यरत हंगामा डिजिटल, कम्युनिकेट2,इंडिगो, रीजलटीक्स या टैपरूट का कुछ कंपियों का डेन्ट्सू को बेचना, ने 2012 में काफी हलचल मचा दिया। लेकिन क्या अधिग्रहण कंपनियों के खरीद और बिक्री के लिए सही मार्ग है। जागरण के द्वारा प्रस्तुत एक्सचेंज4मीडिया के वार्षिक कॉन्क्लेव में इस प्रश्न पर विचार किया जाएगा। हालांकि, एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव 2012 में बिजनेस पर तकनीक, डाटा, मार्केटिंग, अधिग्रहण के भविष्य में पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस सत्र के चेयरपर्सन, डब्ल्यूपीपी के कंट्री हेड, रंजन कपूर होंगे। इस चर्चा में क्रिएटिव एजेंसी, डिजिटल एजेंसी के अधिग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा इस पर भी चर्चा की जाएगा। इस पैनल चर्चा में शामिल अन्य सदस्यों में एजनेलो डायल, चेयरमैन एंड चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, टैपरूट इंडिया, अरविंद शर्मा, चेयरमैन,लियो बर्नेट इंडिया और आशीष भषीन, चेयरमैन इंडिया और सीईओ साउथ एशिया, एजिस मीडिया शामिल हैं। 23 अक्टूबर 2012 को मुंबई में एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव में यह सत्र होगा। जागरण समूह एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव का प्रायोजक है । समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स