होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जागरण समूह प्रस्तुत कर रहा है एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव 2012
जागरण समूह प्रस्तुत कर रहा है एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव 2012
भारत की आज वैसी स्थिति है जैसी अमेरिका की पांच साल पहले थी ऐसे कमेंट्स अब दुर्लभ होते जा रहे हैं क्योंकि ग्लोबल एडवरटाइजिंग और मीडिया बिजनेस तेजी से बदल रहा है और भारत जैसा देश ना सिर्फ निवेश को आकर्षित करता है बल्कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। तकनीकी में बदलाव और भारतीय अर्थव्यवस्था और इसी भौगोलिक स्थिति भ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
भारत की आज वैसी स्थिति है जैसी अमेरिका की पांच साल पहले थी ऐसे कमेंट्स अब दुर्लभ होते जा रहे हैं क्योंकि ग्लोबल एडवरटाइजिंग और मीडिया बिजनेस तेजी से बदल रहा है और भारत जैसा देश ना सिर्फ निवेश को आकर्षित करता है बल्कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। तकनीकी में बदलाव और भारतीय अर्थव्यवस्था और इसी भौगोलिक स्थिति भविष्य में विकास की गति को दर्शाता है। और इस परिप्रेक्ष्य में कई सारे प्रश्न हैं कि किस तरह से विकास की संरचना को बनाए रखा जाए। इन सभी प्रश्नों पर, एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव में विस्तार से चर्चा की जाएगी, यह कॉन्क्लेव 22 और 23 अक्टूबर, 2012 को क्रमश: दिल्ली और मुंबई में आयोजित किया जा रहा है और जागरण समूह इसे प्रायोजित कर रहा है। एक्सचेंज4मीडिया एक ऐसा कॉन्क्लेव है जिसमें इंडियन मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग और मीडिया बिजनेस के बारे में ग्लोबल लीडर्स और अनुभवी लोग इंडियन इंडस्ट्री के अपने समकक्षों के साथ भविष्य के मुद्दों पर बहस करते हैं। इस ईवेंट्स का मुख्य उद्देश्य, ग्लोबल कम्युनिकेशन्स के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों को जानना और भारत उससे क्या सीख सकता है एवं हमारा पहले से क्या योगदान है, उस पर विचार करना है। पहले से ही विभिन्न कंपनियों के बिजनेस के लिए भारत में उनके मुख्यालय के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। अभी हाल ही में भारत स्थित पहली मीडिया ग्लोबल एजेंसी के लिए, विक्रम सखूजा को मैक्सस इंडिया के सीईओ डेज़िग्नेट नियुक्त किया गया है। जैसा कि भारत की भूमिका ग्लोबल स्तर पर बढ़ती जा रही है, तो यह प्रश्न भी उठता है कि टेलीविजन, प्रिंट और डिजिटल में ही नहीं इस क्षेत्र की पूरी मार्केटिंग में किस तरह से निवेश को लौटाया जाए। एक्सचेंज4मीडिया के इस वार्षिक ईवेंट्स कम्युनिकेशन्स के क्षेत्र में विशेषकर भारत और विश्व में आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इन सभी मुद्दों पर ईवेंट्स में माइंडशेयर वर्ल्डवाइड के ग्लोबल सीईओ- निक एमरी अपना विचार रखेंगे। एमरी ने अपने कॅरियर की शुरुआत ओगिल्वी के साथ 1992 में कंवेन्शनल मीडिया डिपार्टमेंट के साथ की थी और यूरोपियर प्लानिंग डायरेक्टर एवं नेटवर्क के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद तक पहुंचे। उन्होंने अपने सहयोगी डोमिनिक प्रॉक्टर के साथ मिलकर 1997 में माइंडशेयर का गठन किया जो माइंडशेयर वर्ल्डवाइड के लिए स्ट्रैटेजिक डेवलपमेंट पार्टनर का काम करता था। अपने वर्तमान भूमिका में, एमरी माइंडशेयर के 112 देशों में फैले सभी मैनेजमेंट और ऑपरेशन को देखते हैं और 5000 से ज्यादा कर्मचारी उनके अंदर काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव भारत में पहला ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर एमरी माइंडशेयर वर्ल्डवाइड के सीईओ के तौर पर संबोधित करेंगे। इस ईवेंट्स का विषय द डॉन ऑफ ए न्यू मार्केटिंग वर्ल्ड रखा गया है जहां डेटा, प्रौद्योगिकी और कंज्यूमर की मार्केटिंग से नजदीकी पर विचार-विमर्श किया जाएगा। एक्सचेंज4मीडिया समूह प्रत्येक साल एक्सचेंज4मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन करता है। इस आयोजन के तहत समू ह का लक्ष्य होता है कि मीडिया और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री से जुड़े तमाम शेयरधारकों को एक मंच पर एकत्र किया जाए और ग्लोबल फोरम पर हो रहे परिवर्तन के बारे में, विशेषकर भारत पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की जाए। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स