होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / मारे गए पत्रकारों को कुछ यूं दिया इस प्रतिष्ठित मैगजीन ने 'सम्मान'
मारे गए पत्रकारों को कुछ यूं दिया इस प्रतिष्ठित मैगजीन ने 'सम्मान'
मशहूर मैगजीन टाइम (TIME) ने तुर्की स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में मारे गए पत्रकार...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
मशहूर मैगजीन टाइम (TIME) ने तुर्की स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में मारे गए पत्रकार जमाल खशोगी को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ सूची में शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल टाइम मैगजीन की सूची में कई ऐसे पत्रकार हैं, जिनकी या तो हत्या कर दी गई या फिर उन्हें अपने काम के लिए सजा और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। इन पत्रकारों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष के लिए सम्मानित किया गया है।
खशोगी के साथ इस सूची में जिन पत्रकारों को शामिल किया गया है, उनमें फिलीपीन्स की पत्रकार मारिया रेसा, म्यामांर की जेल में बंद रॉयटर्स के संवाददाता वा लोन और क्याव सो ओ हैं। इसके अलावा इस सूची में मेरीलैंड के समाचार पत्र कैपिटल गैजेट के वे कर्मचारी भी शामिल हैं, जो पिछले जून में एनोपॉलिस स्थित अख़बार के कार्यालय पर हुई गोलीबारी में घायल हुए थे या मारे गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइम मैगजीन ने इन सभी पत्रकारों को सच का ‘गार्डियन्स (रक्षक)’ करार दिया है। टाइम समूह की ओर से बताया गया है कि इस सप्ताह के अंत में चार अलग-अलग कवर वाली मैगजीन प्रकाशित की जा रही हैं, प्रत्येक में अलग-अलग सम्मानितों के बारे में जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि टाइम मैगजीन 1927 से हर साल ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ टाइटल से कुछ लोगों को सम्मानित करती आ रही है। ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की सूची में उन लोगों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने अपने कामों से दुनियाभर में चर्चा बटोरी हो। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई मृत्योपरांत टाइम मैगजीन के कवर के लिए चुना गया हो।
The Guardians—Jamal Khashoggi, the Capital Gazette, Maria Ressa, Wa Lone and Kyaw Soe Oo—are TIME's Person of the Year 2018 #TIMEPOY https://t.co/HvoEaW5oUi pic.twitter.com/9Mr0wBTmvj
— TIME (@TIME) December 11, 2018
टैग्स जमाल खशोगी टाइम मैगजीन पर्सन ऑफ द ईयर