होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पत्रकार की गिरफ्तारी पर पुलिस ने दी सफाई, कहा- ‘रसगुल्ला’ नहीं थी वजह
पत्रकार की गिरफ्तारी पर पुलिस ने दी सफाई, कहा- ‘रसगुल्ला’ नहीं थी वजह
दिल्ली के पत्रकार गिरफ्तारी को लेकर मीडिया में चल रहीं तमाम खबरों पर...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
दिल्ली के पत्रकार अभिजीत अय्यर की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया में चल रहीं तमाम खबरों पर ओडिशा पुलिस ने अपनी सफाई दी है। पुलिस का कहना है कि मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि रसगुल्ले की उत्पत्ति को लेकर करीब एक साल पहले ट्विटर पर दिए गए बयान के कारण अभिजीत को गिरफ्तार किया गया है, ये बात गलत है।
पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा राज्य की पुलिस की छवि खराब करने के लिए इस तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं, जो भ्रामक हैं। पुलिस के अनुसार, अभिजीत को लोगों की भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का कहना है कि ओडिशा में कोणार्क के मशहूर सूर्य मंदिर को लेकर विवादित बयान देने के मामले में अभिजीत के खिलाफ दो शिकायत दर्ज की गई थीं। पहली शिकायत 19 सितंबर को पुरी के कोणार्क पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई थी। इसके अलावा दूसरी शिकायत 20 सितंबर को शहीद नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। इन मामलों में अभिजीत की गिरफ्तारी की गई है। गौरतलब है कि अभिजीत ने मंगलवार को विधानसभा की समिति के समक्ष पेश होकर बिना शर्त माफी मांगी थी। इसके बाद जैसे ही अभिजीत विधानसभा से बाहर निकले, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मित्रा को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
टैग्स पत्रकार अभिजीत अय्यर