होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / खौफ के साये में जीने को मजबूर महिला पत्रकार

खौफ के साये में जीने को मजबूर महिला पत्रकार

खोजी पत्रकार संध्या रविशंकर इस समय खौफ के साये में जी रही हैं। जब से उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ...

समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

खोजी पत्रकार संध्या रविशंकर इस समय खौफ के साये में जी रही हैं। जब से उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ अपनी कलम चलाई है, हर रोज उन्हें किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को उन्होंने अपनी जान को खतरे का हवाला देते हुए चेन्नई के कुमारन नगर पुलिस स्टेशन में एक और शिकायत दर्ज कराई।

संध्या का कहना है कि उन्हें नुकसान पहुंचाने के इरादे से अज्ञात शख्स ने घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक का पेट्रोल पाइप काटा है। शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो संध्या के आरोप सही साबित हुए। कैमरे में दो अज्ञात पुरुष उनकी बाइक का पेट्रोल पाइप काटते नजर आ रहे हैं। दोनों ने महज पांच मिनट के अंतराल में संध्या के घर के दो चक्कर लगाये और मौका मिलते ही पाइप काट दिया।


संध्या के मुताबिक, सुबह जब उन्होंने पाइप कटा देखा तो उन्हें लगा कि पेट्रोल चोरी के लिए किसी ने ऐसा किया होगा, लेकिन जब उन्हें अपना पेट्रोल टैंक फुल मिला तो वो समझ गईं कि ये किसी की साजिश है। इस बीच, नेटवर्क ऑफ वुमेन इन मीडिया के साथ ही पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया संगठनों के एक समूह ने चेन्नई के पुलिस कमिश्नर ए. विश्वनाथन को पत्र लिखकर संध्या रविशंकर की शिकायतों को गंभीरता से लेने की मांग की है।

संध्या ने अगस्त में भी एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल, एक ऑनलाइन पोर्टल Savukku ने पिछले साल मार्च में सेवानिवृत्त डीजीपी रामानुजम के साथ उनकी मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था। ये मुलाकात एक कैफे में हुई थी। अपनी शिकायत में संध्या ने इसे निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब उन्होंने इस बारे में कैफे मालिक से बात की तो उन्हें बताया गया कि फुटेज केवल पुलिस के अनुरोध पर ही डाउनलोड की जा सकती है।

संध्या के अनुसार, कैफे मालिक के बयान से स्पष्ट होता है कि Savukku को फुटेज पुलिस से मिली होगी। मुझे पूरा यकीन है कि मुझ पर नजर रखने के लिए कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खनन माफिया के साथ मिला हुआ है। गौरतलब है कि पिछले साल की शुरुआत से अब तक संध्या पुलिस में 6 शिकायतें दर्ज करा चुकी हैं। उनकी रेत माफिया से जुड़ी स्टोरी को 'द वायर' ने पिछले साल ही प्रकाशित किया था। शुक्रवार को दर्ज कराई गई शिकायत पर कुमारन नगर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। साथ ही, सुरक्षा के लिहाज से पत्रकार के घर के आसपास पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी।


टैग्स
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

3 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

3 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

4 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

4 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

23 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago