होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / न्यूज़ इंडिया को बाय बोल पत्रकार शैलेन्द्र सचान ने शुरू किया नया सफर
न्यूज़ इंडिया को बाय बोल पत्रकार शैलेन्द्र सचान ने शुरू किया नया सफर
पत्रकार शैलेन्द्र कुमार सचान ने ‘न्यूज़ इंडिया’ को बाय बोलकर अपनी नई पारी...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
पत्रकार शैलेन्द्र कुमार सचान ने ‘न्यूज़ इंडिया’ को बाय बोलकर अपनी नई पारी ‘स्वदेश न्यूज़’ के साथ शुरू की है। उन्होंने यहां पर बतौर विडियो एडिटर जॉइन किया है। शैलेन्द्र को बतौर विडियो एडिटर कई चैनलों के साथ काम करने का अनुभव है।
शैलेन्द्र सचान ने विडियो एडिटिंग की शुरुआत ‘knews’ चैनल से की थी। यहां पर उन्होंने करीब दो साल तक बतौर विडियो एडिटर काम किया। इसके बाद उन्होंने करीब चार महीने की छोटी सी पारी ‘HNN’ न्यूज चैनल के साथ भी खेली और इसके बाद ‘लाइव टुडे’ न्यूज चैनल को विडियो एडिटर के पद पर जॉइन कर लिया। इस चैनल में करीब सवा साल काम करने के बाद उन्होंने यहां से भी अपनी पारी को विराम देकर ‘न्यूज़ इंडिया’ का दामन थाम लिया। यहां भी उन्होंने विडियो एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली और अब वहां से बाय बोलकर ‘स्वदेश न्यूज’ के साथ अपना नया सफर शुरू किया है।
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से बीएससी करने के बाद शैलेन्द्र ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। शैलेन्द्र को टीवी प्रॉडक्शन की काफी अच्छी समझ है और वह कई कॉमर्शियल विज्ञापन भी तैयार कर चुके हैं।
टैग्स शैलेन्द्र कुमार सचान स्वदेश न्यूज