होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / IMPACT's 'Top 30 Under 30': प्रतिभाशाली युवाओं की लिस्ट तैयार, जल्द होगा नामों का एलान
IMPACT's 'Top 30 Under 30': प्रतिभाशाली युवाओं की लिस्ट तैयार, जल्द होगा नामों का एलान
समाचार4मीडिया ब्यूरो।। एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) की इंपैक्ट (IMPACT) मैगजीन द्वारा बुधवार को मुंबई में 'Top 30 Under 30’ के तीसरे एडिशन के लिए जूरी मीट का आयोजन किया गया। इस पूरी कवायद का उद्देश्य मीडिया और डिजिटल एजेंसियों में से इंडस्ट्री के उन प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करना है, जो इस इंडस्ट्री को और आगे ले जाएंगे और आने वाले
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।। एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) की इंपैक्ट (IMPACT) मैगजीन द्वारा बुधवार को मुंबई में 'Top 30 Under 30’ के तीसरे एडिशन के लिए जूरी मीट का आयोजन किया गया। इस पूरी कवायद का उद्देश्य मीडिया और डिजिटल एजेंसियों में से इंडस्ट्री के उन प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करना है, जो इस इंडस्ट्री को और आगे ले जाएंगे और आने वाले समय में इसका नेतृत्व करेंगे। इंपैक्ट को इस बार 200 से ज्यादा प्रविष्टियां (entries) मिली थीं जो 2013 व 2014 की प्रविष्टियों के मुकाबले काफी ज्यादा थीं। इनमें कड़े एडिटोरियल प्रोसेस द्वारा 145 प्रविष्टियों को छांटकर रिव्यू के लिए जूरी के समक्ष पेश किया गया था। ‘कलर्स’ और ‘रिश्ते’ के सीईओ राज नायक के नेतृत्व में गठित जूरी में SapientNitro के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर केवी श्रीधर, Group M, South Asia के चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर तुषार व्यास, BPN के सीईओ सुरेश बालाकृष्णन, Isobar के मैनेजिंग डायरेक्टर शमशुद्दीन जसानी, Madison Media के सीओओ कार्थिक लक्ष्मीनारायण, Razorfish India की सीईओ चारुनता रविकुमार, ZEEL के चीफ सेल्स ऑफिसर आशीष सहगल, Soho Square के कार्यालय प्रमुख सम्राट बेदी और FCB Ulka के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सतबीर सिंह शामिल थे। जूरी ने सभी 145 प्रविष्टियों की गहन जांच के बाद 46 प्रविष्टियों को शॉर्टलिस्ट किया। शॉर्टलिस्ट की गई इन प्रविष्टियों की विभिन्न पैरामीटर जैसे उनका वर्क, किएटिविटी, लीडरशिप आदि के आधार पर फिर जांच की गई। इसके बाद टॉप 30 प्रविष्टियों की लिस्ट तैयार की गई। इस साल तीसरी बार जूरी की अध्यक्षता कर रहे राज नायक ने पूरी प्रक्रिया के बारे में कहा, ‘मैं लगातार इस प्रक्रिया का हिस्सा बना हुआ हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यह हमारी इंडस्ट्री के होनहारों व युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें सम्मानित करने के लिए एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) और इंपैक्ट (IMPACT) द्वारा उठाया गया बहुत अच्छा कदम है। इस बार हमें जूरी बहुत अच्छी मिली है और यह टॉप 30 वाकई में काफी श्रेष्ठ है।’ केवी श्रीधर ने कहा, ‘यह काफी अच्छा कदम है और इससे हमें ऐसे युवाओं को चुनने में काफी मदद मिलती है जो हमारी इंडस्ट्री का भविष्य हैं। यदि इनके द्वारा किए गए कार्यों को देखा जाए तो पता चलता है कि ये लोग एजेंसियों की रीढ़ हैं क्योंकि वे लोड भी ले रहे हैं और उनके पास नए आइडिया भी हैं। इनमें से अधिकांश की स्टोरी में कुछ न कुछ खास है और जिसकी वजह से टॉप 30 में वह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।’ तुषार व्यास ने कहा, ‘यह काफी अच्छा प्रयास है जिससे सभी का क्या योगदान है, उसके बारे में पता चलता है। हालांकि टीम और कंपनी के कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए कई अवॉर्ड्स हैं लेकिन यह किसी व्यक्ति के कामों को महत्व देता है और उसे सम्मानित करता है।’ अब चुनी गई टॉप 30 की लिस्ट के नामों से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा। देखना यह है कि किसे इस लिस्ट में जगह मिली है और कौन इससे बाहर हो गया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स