होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘दैनिक भास्कर INK अवॉर्ड्स’ के मुख्य वक्ता ने बताए प्रिंट मीडिया की ग्रोथ के लिए ये फॉर्मूले
‘दैनिक भास्कर INK अवॉर्ड्स’ के मुख्य वक्ता ने बताए प्रिंट मीडिया की ग्रोथ के लिए ये फॉर्मूले
समाचार4मीडिया ब्यूरो न्यूजपेपर ऐडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने और इसके पीछे छिपी प्रतिभाओं को लोगों के सामने लाने व सम्मानित करने के लिए एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ग्रुप की ओर से मुंबई में शुक्रवार को ‘दैनिक भास्कर INK अवॉर्ड्स’ का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य वक्ता Capital First Management
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो न्यूजपेपर ऐडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने और इसके पीछे छिपी प्रतिभाओं को लोगों के सामने लाने व सम्मानित करने के लिए एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ग्रुप की ओर से मुंबई में शुक्रवार को ‘दैनिक भास्कर INK अवॉर्ड्स’ का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य वक्ता Capital First Management के चेयरमैन और एमडी वी वैद्यनाथन थे। कार्यक्रम में वैद्यनाथन ने लोगों की इस धारणा को दूर करने का प्रयास किया कि डिजिटल और सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि ऐडवर्टाइजमेंट और न्यूज के लिए प्रिंट सबसे पहला माध्यम था, लेकिन इसे रेडियो, टेलिविजन और अब डिजिटल व मोबाइल जैसे माध्यमों से लगातार चुनौतियां मिलती रही हैं। इन चुनौतियों के बावजूद प्रिंट मीडिया निकट भविष्य में भी देश का सबसे भरोसेमंद मीडिया बना रहेगा। अपने दावे की पुष्टि में उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से 2015 के बीच भारत में मीडिया पर किए गए कुल खर्च में प्रिंट ऐडवर्टाइजमेंट के प्रतिशत में भले ही गिरावट हुई हो लेकिन इसी समय अवधि में इस पर किए गए वास्तविक खर्च में हर साल 8 से नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह 16,128 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तुलना में प्रिंट की पाठकों तक पहुंच ज्यादा होती है। प्रिंट आपकी मर्जी पर निर्भर करता है कि आप विज्ञापनों को पढ़ना चाहते हैं अथवा नहीं जबकि टीवी में इन्हें देखना मजबूरी होती है और यह आपको उन्हें देखने को बाध्य करते हैं।’ वैद्यनाथन ने कहा कि अखबार लोगों की आदत बन जाते हैं और इसे न्यूज पेपर इंडस्ट्री ने काफी मेहनत से विकसित किया है जिससे हम दूर नहीं जा सकते हैं। वैद्यनाथन ने मीडिया में कार्यरत लोगों को इसके साथ लगातार नए प्रयोग करते रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा, ‘आजकल मीडिया प्रोफेशनल्स के पास नई-नई चीजों को करने के काफी बेहतर अवसर है जो ऐडवर्टाइजिंग से आते हैं।’ उन्होंने समाचार पत्रों में ‘ऑडी’ के ऑडियो ऐड का उदाहरण देते हुए बताया कि इस मीडिया में भी सब संभव है। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रोफेशनल्स को सबसे पहले रुढि़वादिता से छुटकारा पाना चाहिए। वैद्यनाथन ने कहा, ‘मैं विज्ञापनों में ‘ड्रीम’ शब्द को सुन-सुनकर थक चुका है। हम ड्रीम कार, ड्रीम होम जैसे शब्दों को 20 साल पहले प्रयोग करते थे। अब हम इस आदत से छुटकारा पा चुके हैं।’ उन्होंने इस बात पर विश्वास जताया कि अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ कई नए ब्रैंड के लिए रास्ते खुलेंगे और इन सबके बीच प्रिंट का भी काफी अहम योगदान होगा। इसके अलावा उन्होंने मीडिया प्रोफेशनल्स से नई टेक्नोलॉजी पर ध्यान देने को भी कहा, जिसने लोगों की जिंदगी को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, ‘ये नई तकनीक ब्रैंड को विस्तार देने का भी काफी अवसर प्रदान करती हैं।’ समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स