होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सहारा देहरादून के यूनिट हेड एल.एन.शीतल ने दिया इस्तीफा, बने नव भारत के सीनियर ग्रुप एडिटर
सहारा देहरादून के यूनिट हेड एल.एन.शीतल ने दिया इस्तीफा, बने नव भारत के सीनियर ग्रुप एडिटर
समाचार4मीडिया ब्यूरो सहारा मीडिया से लगातार एम्पलॉइज के इस्तीफे की खबरें आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अब राष्ट्रीय सहारा, देहरादून के यूनिट हेड और एडिटर एल.एन.शीतल ने वहां से इस्तीफा दे दिया है। वे यहां करीब पांच साल से कार्यरत थे। उन्होंने अपनी नई पारी नव भारत (मध्य प्रदेश) पत्र-समूह में सीनियर ग्रुप एडिटर और इसी समाचा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो सहारा मीडिया से लगातार एम्पलॉइज के इस्तीफे की खबरें आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अब राष्ट्रीय सहारा, देहरादून के यूनिट हेड और एडिटर एल.एन.शीतल ने वहां से इस्तीफा दे दिया है। वे यहां करीब पांच साल से कार्यरत थे। उन्होंने अपनी नई पारी नव भारत (मध्य प्रदेश) पत्र-समूह में सीनियर ग्रुप एडिटर और इसी समाचार पत्र समूह की प्रकाशक कंपनी- 'Engage Media Pvt. Ltd.' के डायरेक्टर के रूप शुरू की है। वे भोपाल में अखबार की कमान संभाल रहे हैं। समूह के साथ ये उनकी तीसरी पारी है। तीन दशकों से अधिक समय से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे एल.एन.शीतल वैसे सहारा मीडिया से जुड़ने से पहले भी इस समूह में बतौर समूह संपादक काम कर चुके हैं। उससे पहले वे देहरादून में अमर उजाला के स्टेट एडिटर के तौर पर सेवा दे चुके थे। इसके अलावा वे रोहतक-रायपुर में हरिभूमि के संपादक, ग्वालियर में दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक के तौर पर भी काम कर चुके हैं। वे राजपाल ऐंड संस जैसे पब्लिशिंग ह उस के साथ भी एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। 1992 में जब वे दैनिक भास्कर के साथ जुड़े थे, तो वे सबसे कम उम्र के स्थानीय संपादक थे। खबरों पर उनकी मजबूत पकड़ और उसके विश्लेषण करने की उनकी क्षमता की चर्चा कई बार हुई है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स