होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / प्रशांत भूषण के चलते पूरी रात एक्टिव मोड में रहा मीडिया, रात भर नॉन स्टॉप लाइव
प्रशांत भूषण के चलते पूरी रात एक्टिव मोड में रहा मीडिया, रात भर नॉन स्टॉप लाइव
समाचार4मीडिया ब्यूरो शायद न्यूज 24 को छोड़कर किसी ने भी कल की रात नॉन स्टॉप लाइव का प्लान नहीं किया था, लेकिन प्रशांत भूषण ने नेशनल मीडिया को कल पूरी रात एक्टिव मोड में रखा। वो रात में जाकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के घर जाकर जम गए, उनके साथ आनंद ग्रोवर जैसे तीन-चार सीनियर वकील थे। जब जल्दी जाते नहीं दिखे और लगा कि सुप्रीम कोर्ट रात में फिर से सुनवा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो शायद न्यूज 24 को छोड़कर किसी ने भी कल की रात नॉन स्टॉप लाइव का प्लान नहीं किया था, लेकिन प्रशांत भूषण ने नेशनल मीडिया को कल पूरी रात एक्टिव मोड में रखा। वो रात में जाकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के घर जाकर जम गए, उनके साथ आनंद ग्रोवर जैसे तीन-चार सीनियर वकील थे। जब जल्दी जाते नहीं दिखे और लगा कि सुप्रीम कोर्ट रात में फिर से सुनवाई कर सकती है और आखिरकार रात को ढाई बजे करीब सुनवाई हुई। एक-एक करके सारे चैनल्स फिर से लाइव हो गए और रात भर दिल्ली, मुंबई और नागपुर जेल से लाइव चलता रहा। सबसे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी कि याकूब के वकील एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं, वो महाराष्ट्र के गर्वनर के दया याचिका ठुकराने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, फिर टाइम्स नाउ ने चलाया, फिर उस पर एबीपी और आजतक भी आ गए। एक बार फिर टाइम्स ऑफ इंडिया की भारती जैन ने राजनाथ के राष्ट्रपति भवन छोड़ते ही दया याचिका ठुकराने की खबर सबसे पहले दी तो आजतक ने इस खबर में बाजी मारी कि प्रशांत भूषण कुछ वकीलों के साथ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के घर पहुंच गए हैं। दस से ग्यारह बजे रात का वक्त था, लगभग सारे रिपोर्टर्स ऑफिस के रास्ते में थे या वापस आ चुके थे। ऐसे में एएनआई ने सीजेआई के घर पर खड़े वकीलों का लाइव विजुअल भेजना शुरू किया। अगले दस मिनट में सबसे पहले न्यूज 24 के रिपोर्टर शिवांग सीजेआई के घर से लाइव थे। दरअसल न्यूज24 ने सात-आठ बजे से ही हैडर चलाना शुरू कर दिया था कि ‘फांसी तक नॉन स्टॉप लाइव’। साफ रिस्क था अगर फांसी किसी भी वजह से टली तो मीडिया में मजाक उड़ने का डर था, लेकिन न्यूज 24 ने रिस्क लिया। इधर जैसे ही लगा कि रात में सुप्रीम कोर्ट की बेंच बैठ सकती है, एक-एक करके बाकी चैनल्स भी लाइव बुलेटिन पर आ गए। आजतक ने अहमद अजीम को मौके पर भेजकर पुण्य प्रसून बाजपेयी से फोनो पर ही एंकरिंग करवानी शुरू कर दी, देर रात में निशांत चतुर्वेदी को स्टूडियो बुलाया गया, इसी तरह एबीपी ने रोमाना इस्सार खान को रात में बुला लिया। आईबीएन7 की तरफ से विक्रांत लाइव देने सीजेआई के घर पहुंच गए। ज्यादातर रिपोर्टर्स नागपुर शाम सात बजे की फ्लाइट से निकले, जो पहले से ही 45 मिनट लेट थी। टीवी टुडे के राहुल कंवल ट्विटर पर लगातार पोजिशन बता रहे थे कि रात साढ़े दस पर तो नागुपर जेल से लाइव दे दूंगा। फाइनली न्यूज24 के प्रशांत गुप्ता और राहुल कंवल सबसे पहले नागपुर जेल से लाइव होने वालों में से थे। न्यूज24 पर तो रात में दो गेस्ट भी थे, पहले से प्लानिंग का ये फायदा मिला। सुबह चार बजे से ही बाकी को रिपोर्टर्स भी दिल्ली, मुंबई और नागपुर जेल में जम गए, स्टूडियोज में गेस्ट पहुंच गए। लेकिन प्रशांत भूषण सीजेआई के घर ना पहुंचते तो शायद न्यूज चैनल्स के कुछ सीनियर्स टाइम पर सो सकते थे। लेकिन रात भर लाइव रहना भी कई लोगों के लिए अच्छा तजुर्बा था। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स