होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पाक अखबार ने संपादकीय में लिखा, सेक्स को लेकर बात होनी चाहिए
पाक अखबार ने संपादकीय में लिखा, सेक्स को लेकर बात होनी चाहिए
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पाकिस्तान में सेक्स पर चर्चा करना भी निषेध है। इस पर सवाल उठाते हुए एक अखबार का कहना है कि हमें इस पर चर्चा करने की जरूरत है कि आखिर ऐसा क्यों हैं। ‘द नेशन’ अखबार में ‘Uncomfortable Truths’ शीर्षक से छपे संपादकीय में कहा गया है कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (Pemra) ने हाल ही म
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पाकिस्तान में सेक्स पर चर्चा करना भी निषेध है। इस पर सवाल उठाते हुए एक अखबार का कहना है कि हमें इस पर चर्चा करने की जरूरत है कि आखिर ऐसा क्यों हैं। ‘द नेशन’ अखबार में ‘Uncomfortable Truths’ शीर्षक से छपे संपादकीय में कहा गया है कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (Pemra) ने हाल ही में गर्भनिरोधक उत्पाद के एक विज्ञापन को अनैतिक और धामिर्क भावनाओं के खिलाफ करार देते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक लंबा आदमी सड़क किनारे लगी दुकान पर जाता है और गर्भनिरोधक उत्पाद का छोटा पैक मांगता है। तभी एक दूसरा आदमी आता है और वह बड़ा पैक मांगता है। अखबार का कहना है, ‘टेलिविजन पर हम प्राकृतिक आपदाओं और मृत्यु के सीन देखते हैं, इसके अलावा टीवी कार्यक्रमों में नृत्य और हिंसा के दृश्य भी देखते हैं लेकिन जब हम विनोदपूर्ण तरीक से गर्भनिरोधक उत्पादों का विज्ञापन देखते हैं तो उसे अश्लील करार दे दिया जाता है। संपादकीय के अनुसार, ‘अब हमें इस पर खुलकर बात करने की जरूरत है कि आखिर ऐसा क्यों है। क्यों हम शादी के बाद भी इस मुद्दे पर बात करने में शार्मिंदगी महसूस करते हैं।’ पाकिस्तान में गर्भनिरोध उत्पादों को सिर्फ परिवार नियोजन और महिलाओं के स्वास्थ्य के रूप में चित्रित किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पाकिस्तान में एक तिहाई लोग परिवार नियोजन के प्रति गंभीर नहीं हैं और इसके लिए कोई उपय नहीं अपनाते हैं। ऐसे में यहां इनकी जनसंख्या एक साल में दो प्रतिशत से ज्यादा बढ़ रही है। यह काफी भयानक व चिंताजनक स्थिति है। यदि जनसंख्या वृद्धि की हमारी यही रफ्तार रही तो जनसंख्या विस्फोट हो जाएगा।’ इस रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा। जब तक कोई स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं को जाकर गर्भनिरोधक उपायों के बारे में नहीं बताएगा तब तक वह इस बारे में जागरूक नहीं होंगी। यहां महिलाओं के स्वास्थ्य और उनकी बीमारी को लेकर पुरुष समाज चिंतित नहीं है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स