होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / डॉ. सुभाष चंद्रा की कंपनी लिविंग ऐंटरटेनमेंट लॉन्च करेगी 3 नए चैनल
डॉ. सुभाष चंद्रा की कंपनी लिविंग ऐंटरटेनमेंट लॉन्च करेगी 3 नए चैनल
समाचार4मीडिया ब्यूरो : एस्सेल ग्रुप (Essel Group) के लिविंग ऐंटरटेनमेंट (Living Entertainment) ब्रैंड द्वारा चार नए चैनल शुरू किए जाने हैं। इसी के तहत इनमें से एक चैनल लिविंग फूड्ज़ (Living Foodz) को गुरुवार को ग्रुप की ओर से हरी झंडी दिखा दी गई है। इसके अलावा तीन और चैनल Living Rootz, Living Travel और Living Homez के भी जल्द
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो : एस्सेल ग्रुप (Essel Group) के लिविंग ऐंटरटेनमेंट (Living Entertainment) ब्रैंड द्वारा चार नए चैनल शुरू किए जाने हैं। इसी के तहत इनमें से एक चैनल लिविंग फूड्ज़ (Living Foodz) को गुरुवार को ग्रुप की ओर से हरी झंडी दिखा दी गई है। इसके अलावा तीन और चैनल Living Rootz, Living Travel और Living Homez के भी जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। देश में लिविंग ब्रैंड के प्रवेश के लिए ग्रुप द्वारा करीब 50 करोड़ रुपये का लॉन्चिंग बजट रखा गया है, जिसमें मार्केटिंग का खर्च भी शामिल होगा। नए वेंचर से रेवेन्यू जुटाने के बारे में ZEEL और एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा, ‘कंपनी (लिविंग ऐंटरटेनमेंट) भारत से अगले छह से आठ महीनों में 30 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटा लेगी और इंटरनेशनल मार्केट से यह लगभग 80 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाएगी। अगले 12 महीनों में यह कंपनी 100 से 120 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पार कर जाएगी। मैं सोचता हूं कि अगले चार-पांच सालों में यह बिजनेस एक हजार करोड़ रुपये सालाना का हो जाएगा।’ डॉ. सुभाष चंद्रा ने उम्मीद जताई कि यह चैनल एक साल में ही लाभ देने वाला बन जाएगा। उन्होंने कहा कि लिविंग ब्रैंड के तहत तैयार किए जा रहे चारों चैनल भारत पर केंद्रित न होकर ग्लोबल स्तर पर केंद्रित होंगे और संज्ञानात्मक मनोरंजन या तथ्यात्मक मनोरंजन शैली में शामिल होनो वाला यह पहला एशियन नेटवर्क बन जाएगा। अभी तक इस शैली में विश्व में सिर्फ कुछ ही कंपनी हैं, जिनमें डिस्कवरी (Discovery), नेशनल जियोग्राफिक चैनल (National Geography Channel) और हिस्ट्री (History) आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘लाइफस्टाइल और ज्ञानपरक रियलिटी टीवी व्यूअरशिप की बात करें तो कुल टेलिविजन दर्शकों की 12 से 13 प्रतिशत है। नेचुरली ऐंटरटेनमेंट इससे ज्यादा है और मूवी का नंबर इसके बाद है। लिविंग, लाइफस्टाइल और वास्तविक ऐंटरेटनमेंट की व्यूअरशिप 12 से 13 प्रतिशत है, जहां से 18 से 20 प्रतिशत रेवेन्यू आता है। यदि कुल टेलिविजन इंडस्ट्री 10 लाख करोड़ की है तो इसकी प्रोग्रामिंग का मार्केट एक से 1.5 करोड़ का है। यह इंडस्ट्री का आकार है और यह ज्यादा भी हो सकता है। मेरे सहयोगी मुझसे तर्क करेंगे और कहेंगे कि यह 1.75 लाख करोड़ का है लेकिन मैं यह कहूंगा कि यह 1 से 1.5 लाख करोड़ की इंडस्ट्री है जो जनरल ऐंटरटेनमेंट और दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ रही है।’ इन चैनलों को शुरू करने के विचार के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत ग्लोबल नेटवर्क बनने को लेकर उठे एक सवाल से हुई कि विभिन्न क्षेत्रों में जो अच्छा कर रहे हैं, हम उनसे बेहतर क्या कर सकते हैं। इसके बाद लोगों को यह बताने का निर्णय लिया गया कि कैसे भारतीय लोग एक स्वस्थ व सुखी जीवन जी सकते हैं। इसके साथ ही यह शुरुआत हो गई। अन्य चैनलों की लॉन्चिंग के बारे में डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा, यह एक के बाद एक शुरू किए जाएंगे, इनके लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन दूसरा चैनल Zee Living भारत में जल्द ही आ रहा है। इसका कॉन्सेप्ट भारत से लिया गया है लेकिन प्रॉडक्शन पश्चिम के अनुसार किया गया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स