होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / लखनऊ से लॉन्च होगा ‘कल्पतरू एक्सप्रेस’
लखनऊ से लॉन्च होगा ‘कल्पतरू एक्सप्रेस’
सच के साथ हमेशा टैग लाइन वाला दैनिक अखबार, कल्पतरू एक्सप्रेस समूह अपना विस्तार कर रहा है। जल्द ही अखबार लखनऊ से लॉन्च किया जायेगा। समाचार4मीडिया से बात करते हुए अखबार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया अखबार लखनऊ सहित कई शहरों में जल्द ही लॉन्च करने की योजना है। लॉन्चिंग के लिए तैयारी पूरी की जा रही है। प्रबंधन का कहना है कि विस्तार के इस क्रम में लख
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
सच के साथ हमेशा टैग लाइन वाला दैनिक अखबार, कल्पतरू एक्सप्रेस समूह अपना विस्तार कर रहा है। जल्द ही अखबार लखनऊ से लॉन्च किया जायेगा। समाचार4मीडिया से बात करते हुए अखबार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया अखबार लखनऊ सहित कई शहरों में जल्द ही लॉन्च करने की योजना है। लॉन्चिंग के लिए तैयारी पूरी की जा रही है। प्रबंधन का कहना है कि विस्तार के इस क्रम में लखनऊ हमारा पहला पड़ाव होगा इसके बाद दिल्ली, भोपाल और जयपुर से भी हम अखबार प्रकाशित करेंगे। 2 रुपये मूल्य का 16 पेजों वाला यह अखबार लोकल खबरों पर जोर देगा। अखबार के साथ रविवार को 4 पेज का कलर सप्लीमेन्ट भी देने की योजना है। कल्पतरू अखबार का कवर प्राइस 2 रुपये का है। प्रबंधन का कहना है कि हम उन्हीं पाठकों को टारगेट कर रहे हैं जो कम कीमत पर अखबार खरीदकर देश-दुनिया की ख़बरें जानना चाहते हैं वही हमारे असली पाठक हैं। प्रबंधन के मुताबिक अखबार का प्रकाशन कर समूह समाजिक जिम्मेदारी निभा रहा है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स